21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस पर हमले के आरोप में नौ लोग गिरफ्तार

पिकनिक पार्टी को सड़क के किनारे से म्यूजिक सिस्टम हटाने के लिए कहने पर उन्होंने अनुरोध पर ध्यान न देते हुए अचानक पुलिस पर हमला कर दिया. ईंटें चलने लगीं.

बर्दवान/पानागढ़. पूर्व बर्दवान के देवानदीघी थाना क्षेत्र के कुरमुन गांव के पास पिकनिक करके लौट रहे लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया था. मामले में पुलिसने अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही चार डीजे बॉक्स, 45 माइक, एक जेनरेटर और एक ट्रैक्टर भी जब्त किया है आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. उन्हें शनिवार को बर्दवान जिला अदालत में पेश किया गया है. पुलिस ने बताया कि शुक्रवार देर शाम को पिकनिक करते समय तेज साउंड में डीजे बजा रहे थे. जिससे उस सड़क पर वाहनों के आवागमन में परेशानी हो रही थी. शाम को सड़क पर जाम की सूचना मिलने पर थाने की मोबाइल वैन तुरंत मौके पर पहुंची. पिकनिक पार्टी को सड़क के किनारे से म्यूजिक सिस्टम हटाने के लिए कहने पर उन्होंने अनुरोध पर ध्यान न देते हुए अचानक पुलिस पर हमला कर दिया. ईंटें चलने लगीं.

परिणामस्वरूप कांस्टेबल गंगाप्रसाद चट्टोपाध्याय के माथे पर एक ईंट से प्रहार कर दिया. उनका सिर फट गया. पुलिसकर्मी को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. सूचना के बाद ओसी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल पिकनिक स्थल पर पहुंची.

स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए आंशिक लाठी चार्ज किया गया. मौके से सभी पिकनिक पार्टी के लोग भाग गए. छापामारी अभियान चलाकर नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें