10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार दिनों बाद भी लापता जुड़वा बहनों का कोई सुराग नहीं

दोनों बहनों के लापता होने और उज्जवल की असामान्य मौत को लेकर स्थानीय लोगों का मानना है कि इन दोनों घटनाओं के बीच कोई संबंध हो सकता है.

पांडवेश्वर. पांडवेश्श्वर थाना क्षेत्र के कुमारडीही गांव की 10 वर्षीय जुड़वां बहनें स्नेहा और स्निग्धा बाउरी रविवार को खेलते समय लापता हो गयी थीं. दोनों बहनों को आखिरी बार रविवार सुबह स्थानीय उदयन संघ मैदान में देखा गया था. उसके बाद से वे लापता हो गयीं. घटना की जानकारी मिलने के बाद पांडवेश्श्वर थाने की पुलिस ने जांच शुरू की. लेकिन चार दिन बाद भी जुड़वा बहनों का पता नहीं चलने से परिजन परेशान हैं, जहां दोनों लापता बहनों को आखिरी बार देखा गया था, सोमवार को उदयन संघ मैदान से उज्ज्वल बाउरी नामक एक युवक का फंदे से लटकता हुआ शव बरामद किया गया था. दोनों बहनों के लापता होने और उज्जवल की असामान्य मौत को लेकर स्थानीय लोगों का मानना है कि इन दोनों घटनाओं के बीच कोई संबंध हो सकता है. सोमवार को उज्ज्वल का शव बरामद होने के बाद पुलिस के आला अधिकारी समेत थाने के अधिकारी जांच के लिए मौके पर आये. उन्होंने घटनास्थल के आसपास सुराग की तलाश की. रहस्य को सुलझाने के लिए प्रशिक्षित कुत्तों को भी लाया गया. बुधवार को पुलिस अधिकारी घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे. हालांकि उनका पता नहीं चल पाया. दोनों लड़कियों के मामा अभिजीत बाउरी ने बुधवार को बताया कि बड़ी दीदी कविता बाउरी की शादी कजोरा गांव में बापी बाउरी से हुई थी. बाद में दीदी ने बाराबनी थाना क्षेत्र में किसी दूसरे व्यक्ति से शादी कर ली और नया परिवार बसा लिया. अभिजीत ने बताया कि तब से दो भतीजी उनके साथ कुमारडीही में रह रही थीं. जांच के लिए पुलिस ने मां कविता बाउरी और पिता बापी बाउरी से पूछताछ की है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक उनसे पूछताछ के बावजूद दोनों लड़कियों के लापता होने के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली. आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी (अंडाल) पिंटू साहा ने कहा कि जांच जारी है. सभी पहलुओं पर गौर किया जा रहा है. लेकिन जब उनसे पूछा गया कि क्या जांच में कोई अहम जानकारी हाथ लगी है, तो उन्होंने कहा कि इस बारे में अभी कुछ भी कहना संभव नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें