अब मेमारी में पुलिस ने पकड़ा 45 लाख का गांजा

तस्करी. जिले में नहीं थम रही गांजा व अन्य मादक द्रव्यों की तस्करी

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 11:24 PM
an image

कार के साथ दो आरोपी गिरफ्तार एक मुर्शिदाबाद और दूसरा मध्य कोलकाता का बाशिंदा बर्दवान/पानागढ़. पूर्व बर्दवान में गांजा व अन्य मादक पदार्थों की तस्करी की कोशिशें नहीं थम रही हैं. आउसग्राम के बाद अब जिला पुलिस ने मेमारी थाना क्षेत्र के रायबाड़ी मोड़ के पास नाका चेकिंग के दौरान एक कार से करीब 45 लाख रुपये का गांजा बरामद किया. मामले में कार के अंदर सवार तस्करी के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. उनके नाम कलाम शेख और दीपायन मजूमदार बताये गये हैं. कलाम शेख मुर्शिदाबाद और दीपायन मध्य कोलकाता का रहनेवाला है. गांजा के साथ इनकी कार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस ने बताया कि कार के अंंदर से करीब 31 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया है. मालूम रहे कि बुधवार की आधीर रात जिले केआउसग्राम थाना क्षेत्र के 11 माइल इलाके में भी जिला पुलिस ने अभियान चला कर 81 किलोग्राम गांजा के साथ तस्करी के छह आरोपियों को दबोचा था. साथ ही उनकी कार भी जब्त कर ली थी. इसके पहले जिले के देवानदीघी थाना क्षेत्र के तालित में रेलगेट के पास जिला पुलिस ने अभियान चला कर करीब 72 किलोग्राम गांजा बरामद कर आरोपियों को दबोचा था. जिले में गांजा तस्करी के बढ़ते मामलों के बाद जिला पुलिस के भी कान खड़े हो गये हैं. जिला पुलिस इस दिशा में काफी सतर्क होकर सीमावर्ती इलाकों में विशेष चौकसी कर रही है. स्थानीय लोगों की शिकायत है कि पूर्व बर्दवान जिला गांजा तस्करी का सेफ कॉरिडोर बन गया है. एक सप्ताह के दौरान ही कई करोड़ रुपये का गांजा पकड़ा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version