महंगाई के खिलाफ विभिन्न बाजारों में टास्क फोर्स ने चलाया अभियान
इन दिनों हर बाजार में नित्य उपयोग होने वाली सामग्रियों की बढ़ती कीमतों से हर ग्राहक परेशान है. खुदरा व्यापारियों पर ग्राहकों से मनमानी कीमत वसूलने का आरोप आये दिन लगता है. खासकर सब्जियों और मछलियों की कीमतें बढ़ने पर खरीदार शिकायत कर रहे हैं.
दुर्गापुर.
इन दिनों हर बाजार में नित्य उपयोग होने वाली सामग्रियों की बढ़ती कीमतों से हर ग्राहक परेशान है. खुदरा व्यापारियों पर ग्राहकों से मनमानी कीमत वसूलने का आरोप आये दिन लगता है. खासकर सब्जियों और मछलियों की कीमतें बढ़ने पर खरीदार शिकायत कर रहे हैं. शिकायतों के बाद राज्य सरकार के कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा गठित टास्क फोर्स की टीम ने बुधवार सुबह दुर्गापुर के दो बड़े बाजार, सेन मार्केट और बेनाचिटी मार्केट में जांच अभियान चलाया. इस दौरान जांच के तहत अधिकारियों ने सब्जियां और मछलियों की कीमत व वजन की जांच की. विभाग की ओर से जांच अभियान चलाने से व्यवसायियों में भय और दहशत व्याप्त हो गयी. जांच के दौरान अधिकारियों ने मछली की कीमत और औसत वजन में विसंगति मिलने के संदेह में एक मछली विक्रेता को उसकी इलेक्ट्रिक वजन मशीन को संबंधित कार्यालय में लाकर सत्यापन कराने का आदेश दिया. मौके पर उप दंडाधिकारी सती दत्ता, विभाग के सहायक निदेशक दिलीप कुमार मंडल सहित स्थानीय पुलिसकर्मी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है