कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में हिंदी दिवस समारोह का आयोजन

इसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में चल रहे हिंदी माह के तहत शनिवार को हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में क्षेत्रीय महाप्रबंधक एससी मित्रा के नेतृत्व में समारोह आयोजित किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2024 9:46 PM

जामुड़िया.

इसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में चल रहे हिंदी माह के तहत शनिवार को हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में क्षेत्रीय महाप्रबंधक एससी मित्रा के नेतृत्व में समारोह आयोजित किया गया. समारोह में महाप्रबंधक ने सभी अधिकारियों को ””राजभाषा प्रतिज्ञा”” दिलवायी. फिर गृहमंत्री अमित शाह, कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी व अध्यक्ष (कोल इंडिया लिमिटेड) पीएम प्रसाद की ओर से प्रेषित हिंदी दिवस के शुभकामना संदेशों का पाठ किया गया. यह पाठ क्रमशः मनोज कुमार मंडल, आर वरुण व अनिल कुमार ने किया. इस अवसर पर हिंदी की वर्तमान स्थिति व संभावनाओं पर केंद्रित ज्ञानवर्धक फिल्म भी दिखायी गयी. समारोह के मुख्य अतिथि महाप्रबंधक एससी मित्रा ने सबको हिंदी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हिंदी निरंतर प्रगतिशील है और हमें इस प्रगति में अपना योगदान देना चाहिए. हिंदी की चेतना को हमें स्वयं की चेतना के साथ साकार करते हुए हिंदी की विकास यात्रा को गति देनी होगी और यह हमारा राष्ट्रीय व नैतिक दायित्व है. समारोह में विभिन्न कॉलेजों से हिंदी स्नातक-2024 में अव्वल स्थान पानेवाले विद्यार्थियों को महाप्रबंधक ने सम्मानित भी किया. क्षेत्रीय कार्यालय के सम्मेलन-कक्ष में आयोजित हिंदी दिवस समारोह में महाप्रबंधक के साथ क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक राजेश त्रिवेदी व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version