रानीगंज में भव्य रामनवमी के लिए विश्व हिंदू परिषद ने कसी कमर

विश्व हिंदू परिषद(विहिप) की ओर से यहां रानीगंज में रामनवमी की भव्य तैयारी शुरू कर दी गयी. स्टेशन परिसर में संगठन के अस्थायी कार्यालय में बैठक हुई. बाद में विहिप के नवनियुक्त आसनसोल जिलाध्यक्ष मनीष शर्मा, आसनसोल जिला के सह-सचिव तेज प्रताप सिंह मीडिया से रूबरू हुए.

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 9:45 PM

रानीगंज.

विश्व हिंदू परिषद(विहिप) की ओर से यहां रानीगंज में रामनवमी की भव्य तैयारी शुरू कर दी गयी. स्टेशन परिसर में संगठन के अस्थायी कार्यालय में बैठक हुई. बाद में विहिप के नवनियुक्त आसनसोल जिलाध्यक्ष मनीष शर्मा, आसनसोल जिला के सह-सचिव तेज प्रताप सिंह मीडिया से रूबरू हुए. मौके पर मनीष शर्मा ने बताया कि गत पांच जनवरी को दुर्गापुर में विनायक राव के नेतृत्व में बैठक हुई थी, जिसमें आसनसोल जिला संगठन की नयी कमिटी बनायी गयी. इसके तहत मनीष शर्मा को जिलाध्यक्ष, श्रीकांत प्रसाद को सचिव, तेज प्रताप सिंह को सह-सचिव नियुक्त किया गया है. इसके अलावा और भी 13 पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की गयी. मनीष शर्मा ने बताया कि आसनसोल जिले में कुल 16 प्रखंड हैं. रानीगंज भी एक प्रखंड है. बताया कि रानीगंज सहित सभी प्रखंडों में संगठन की मजबूती का प्रयास किया जा रहा है. मनीष शर्मा ने बताया कि अगले महीने राम नवमी के त्योहार को देखते हुए अभी से संगठन की नयी कमेटी तैयारी में जुट गयी है.

अब से इस जिले में जो भी कार्यक्रम होंगे वह इस नयी कमेटी के बैनर तले होंगे. दूसरी ओर तेज प्रताप सिंह ने बताया कि बीते महीने दुर्गापुर में हुई बैठक में आसनसोल जिला संगठन की नयी कमेटी गठित की गयी थी. साथ ही इस जिले के अधीन आनेवाले 16 प्रखंडों की कमेटी के भी गठन की बात कही गयी थी. इसमें से अब तक तकरीबन छह प्रखंडों की कमेटी बन चुकी है. बाकी प्रखंडों की कमेटी भी बना ली जायेगी. रानीगंज प्रखंड में विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष की जिम्मेदारी रामजी साव संभालेंगे, जबकि सचिव की जिम्मेदारी विश्वजीत गोराई को दी गयी है. बजरंग दल की जिम्मेदारी संदीप गोस्वामी को दी गयी है. वहीं, सत्संग प्रमुख रोहन सिंह को बनाया गया है. राहुल सिंह को मठ मंदिर प्रमुख बनाया गया है. तेज प्रताप सिंह ने बताया कि आज नयी कमेटी के तत्वावधान में संत रविदास जयंती मनायी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version