11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिलावटी द्रव्य मिलने पर मसाला कारखाना हुआ सील, नमूने जांच के लिए भेजे गये लैब

शहर के मसालों में मिलावट की शिकायतें मिलने के बाद पुलिस की प्रवर्तन शाखा और टास्कफोर्स के अधिकारियों ने छापेमारी की. शहर के नामोपाड़ा रथतला मोड़ स्थित एक मसाला निर्माण कारखाने में छापेमारी के दौरान ऐसे पदार्थ पाये गये, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकते हैं.

पुरुलिया.

शहर के मसालों में मिलावट की शिकायतें मिलने के बाद पुलिस की प्रवर्तन शाखा और टास्कफोर्स के अधिकारियों ने छापेमारी की. शहर के नामोपाड़ा रथतला मोड़ स्थित एक मसाला निर्माण कारखाने में छापेमारी के दौरान ऐसे पदार्थ पाये गये, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकते हैं.

इसके बाद कारखाने को पुलिस व अधिकारियों ने सील कर दिया. इस छापेमारी में पुरुलिया सदर अनुमंडल अधिकारी उत्पल कुमार घोष, इबी के डीएसपी जीवनेश राय के अलावा अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे. प्रवर्तन शाखा के अधिकारी जे राय ने बताया कि मसाला कारखाने में कुछ रासायनिक रंग और धान के बुरादे पाये गये हैं, जिनकी मसालों में मिलावट की जाती थी. बहरहाल कारखाने को सील कर दिया गया है. यहां निर्मित कई तरह के मसालों के नमूने जांच के लिए मेडिकल लैब भेज दिये गये हैं. इस कारखाने के मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

अनुमंडल अधिकारी उत्पल कुमार घोष ने बताया कि शहर के कई स्थानों पर मसाला निर्माण कारखाने हैं, जहां मिलावट की जा रही है. इसी के तहत हम लोगों ने कई मसाला का निर्माण कारखाने में छापेमारी की. उस दौरान एक कारखाने में कुछ ऐसे पदार्थ पाये गये हैं, जो संदेह के घेरे में है. पदार्थो को जांच के लिए लैब भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें