20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्विस रोड बदहाल, प्रतिवाद में टोल प्लाजा का गेट प्रतिवादियों ने खोला

पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना इलाके के राज बांध स्थित सर्विस रोड की बेहाल और जर्जर अवस्था को लेकर हाईवे अथॉरिटी द्वारा अबतक कोई कदम नहीं उठाने पर मंगलवार को स्थानीय लोगों ने बांसकोपा टोल प्लाजा पर जाकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस दौरान प्रतिवादियों ने टोल प्लाजा का गेट खोल दिया.

पानागढ़.

पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना इलाके के राज बांध स्थित सर्विस रोड की बेहाल और जर्जर अवस्था को लेकर हाईवे अथॉरिटी द्वारा अबतक कोई कदम नहीं उठाने पर मंगलवार को स्थानीय लोगों ने बांसकोपा टोल प्लाजा पर जाकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस दौरान प्रतिवादियों ने टोल प्लाजा का गेट खोल दिया. जिसके कारण एक घंटे से भी ज्यादा समय तक बिना टोल दिये ही दोनों दिशाओं से वाहन गुजरते रहे. इस घटना की शिकायत टोल प्लाजा अथॉरिटी द्वारा किये जाने पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिस्थिति को नियंत्रित किया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि राजबांध में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 का सर्विस रोड काफी समय से खस्ताहाल है.

बार-बार आश्वासन देने के बाद भी अबतक कोई काम नहीं हुआ. स्थानीय लोगों ने इसी के प्रतिवाद में मंगलवार को बांसकोपा टोल प्लाजा का गेट खोलकर विरोध प्रदर्शन किया. डेढ़ घंटे तक सभी वाहन बिना टोल चुकाये ही निकलते रहे. सूचना मिलने के बाद कांकसा थाने की पुलिस मौके पर गयी. स्थानीय लोगों की शिकायत है कि जब राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से कई बार सर्विस रोड की मरम्मत का अनुरोध किया गया, तो उन्होंने वादा तो किया, लेकिन कोई काम नहीं किया.

मंगलवार सुबह उन्हें मजबूरन नेशनल हाईवे का टोल प्लाजा खोलकर प्रदर्शन करना पड़ा. इसके चलते करीब डेढ़ घंटे तक टोल प्लाजा लगभग फ्री हो गया था. राजबांध के निवासी राहुल मंडल ने शिकायत की कि बदहाल सड़क के कारण उन्हें आवागमन करने में अत्यधिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण कोई कदम नहीं उठा रहा है. सड़क की जर्जर अवस्था के कारण प्रतिदिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. सर्विस रोड तालाब में तब्दील हो गया है. टोल प्लाजा मैनेजर पवन कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल प्लाजा केंद्र सरकार की एजेंसी है. विरोध प्रदर्शन के कारण करीब डेढ़ घंटे तक बिना टोल दिये ही वाहन चले गये. काफी राजस्व का नुकसान हुआ है. अभी इसकी जांच की जा रही है कि कितना नुकसान हुआ. इसके बाद कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें