प्रयास फाउंडेशन की ओर से स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित
रानीगंज की सामाजिक संस्था प्रयास फाउंडेशन और उसकी महिला शाखा नारी बंधन की ओर से रानीगंज के पीएन मालिया रोड स्थित सियारसोल राज हाइस्कूल में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.
रानीगंज.
रानीगंज की सामाजिक संस्था प्रयास फाउंडेशन और उसकी महिला शाखा नारी बंधन की ओर से रानीगंज के पीएन मालिया रोड स्थित सियारसोल राज हाइस्कूल में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. यहां पर तकरीबन 50 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. साथ ही करीब 100 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गयी. मौके पर रानीगंज के रोनाई क्षेत्र से आये विनय चौधरी मेमोरियल हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की. मौके पर गाइनोकॉलोजी, ऑर्थोपेडिक सहित विभिन्न विभागों के डॉक्टरों ने लोगों की जांच की. इस अवसर पर पश्चिम बर्दवान में रक्तदान के प्रणेता प्रबीर धर मुख्य रूप से उपस्थित थे. इनके अलावा रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रोहित खेतान, चेयरमैन अरुण भरतीया, समाजसेवी अभिमन्यु भगत, विनय चौधरी मेमोरियल हॉस्पिटल के जनरल मैनेजर दीपेंद्र कुमार सिंह और प्रयास फाउंडेशन के संस्थापक पिंटू कुमार गुप्ता उपस्थित थे. पिंटू कुमार गुप्ता ने कहा कि उनकी संस्था की तरफ से लगातार समाजसेवा के कार्य किये जाते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है