रेलवे बुकिंग ऐप की दी जानकारी
भारतीय रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार नयी पहल की जा रही है. इसी क्रम में भारतीय रेलवे द्वारा गैर आरक्षित सीटों की बुकिंग के लिए एक नया ऐप शुरू किया गया है. सोमवार को रेलवे की तरफ से इस ऐप से जुड़े कुछ अधिकारियों ने आसनसोल नगर निगम आकर इसके बारे में जानकारी दी.
आसनसोल.
भारतीय रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार नयी पहल की जा रही है. इसी क्रम में भारतीय रेलवे द्वारा गैर आरक्षित सीटों की बुकिंग के लिए एक नया ऐप शुरू किया गया है. सोमवार को रेलवे की तरफ से इस ऐप से जुड़े कुछ अधिकारियों ने आसनसोल नगर निगम आकर इसके बारे में जानकारी दी. इस मौके पर यहां आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, डिप्टी मेयर वसीम उल हक के अलावा आसनसोल नगर निगम के अन्य कर्मचारी और अन्य लोग मौजूद थे. अधिकारियों ने बताया कि किस तरह से इस ऐप का इस्तेमाल करके लोग बिना आरक्षण वाले सीट की बुकिंग मोबाइल के जरिये की जा सकती है. इस ऐप के जरिये प्लेटफार्म टिकट भी खरीदा जा सकता है. स्टेशन परिसर से कम से कम 50 मीटर की दूरी से इस ऐप का इस्तेमाल कर बिना आरक्षण वाले सीट की बुकिंग की जा सकती है. इसके जरिए दो तरह से बुकिंग होगी. एक पेपरलेस और दूसरा पेपर वाला टिकट. पेपर वाला टिकट काउंटर से लेना होगा. अधिकारियों ने बताया कि अगर कोई पेपरलेस टिकट की बुकिंग करता है तो उसे पेपर टिकट लेने की आवश्यकता नहीं है. लेकिन अगर कोई पेपर वाले टिकट की बुकिंग करता है और अगर वह पेपर वाला टिकट नहीं देता है तो टिकट का भुगतान करने के बाद भी उसे बेटिकट समझा जायेगा. अमरनाथ चटर्जी ने इसे एक अच्छी पहल बताया. जिससे लोगों का समय बचेगा. अधिकारियों ने बताया कि कोई भी अपने एंड्रॉयड मोबाइल पर प्ले स्टोर पे जाकर इस ऐप को डाउनलोड कर सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है