सेल एम्प्लॉइज टीटी टूर्नामेंट में डीएसपी की टीम चैंपियन

सेल आइएसपी के स्पोटर्स एंड रीक्रिएशन विभाग की ओर से आसनसोल इंडोर स्टेडियम में तीन दिवसीय सेल एमप्लॉइज टेबल टेनिस टूर्नामेंट-2024 में डीेएसपी की टीम चैंपियन रही.

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2024 9:51 PM
an image

आसनसोल.

सेल आइएसपी के स्पोटर्स एंड रीक्रिएशन विभाग की ओर से आसनसोल इंडोर स्टेडियम में तीन दिवसीय सेल एमप्लॉइज टेबल टेनिस टूर्नामेंट-2024 में डीेएसपी की टीम चैंपियन रही. इसमें सेल के विभिन्न यूनिट सीएमओ, आरएसपी, आइएसपी, डीएसपी, बीएसएल के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. यहां पर रोमांचक मैच देखने को मिला. फाइनल में डीएसपी की टीम ने इंटर सेल टीटी टूर्नामेट में खिताब अपने नाम किया. मौके पर इडी (प्रोजेक्ट) सुरजीत सिंह, इडी (एचआर) यूपी सिंह, इडी (एमएम) अभीक दे, इडी (वर्क्स) दीपेंदु घोष, स्पोटर्स एंड रीक्रिएशन विभाग के अधिकारी संजय सिन्हा आदि मौजूद थे. विजेता टीम को चैंपियन ट्रॉफी दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version