अंडाल.
राजभाषा कार्यान्वयन उप-समिति दामोदर घाटी निगम (डीवीसी), दुर्गापुर इस्पात ताप विद्युत केंद्र (डीएसटीपीएस) अंडाल की नौवीं बैठक यहां दिव्यज्योति भवन के सम्मेलन कक्ष में आयोजित हुई. कार्यपालक निदेशक एवं परियोजना प्रधान संचयन साहा की अध्यक्षता में हुई बैठक में परियोजना के वरिष्ठ महाप्रबंधक(ओ व एम) सुधीर कुमार व्यास, शुकदेव खां, महाप्रबंधक शिवानंद सिंह व चंचल दास और उप महाप्रबंधक अरिजीत मजूमदार, संदीप कर्मकार, मुदस्सर जावेद, राजेश कुमार लायक, पुलकेश चटर्जी, बबलू घोष, देबकांति गुप्ता, सौमिता रॉय, विशाल अग्रवाल व ऋषिकेश कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक संजुलता मोहंती, मृणाल कांति मंडल, अशोक स्वामी, आशीष तरु चटर्जी, चंचल कुमार पाल, रवींद्र कुमार रवि, नवीन निश्चल, जयंत कुमार यादव, दिलीप कुमार, कुमार बिषयी, बिनीता सरकार, प्रबंधक अनिर्बाण पाल, उप-प्रबंधक सुखेंदु मंडल आदि शामिल रहे. हिंदी अधिकारी इस्माइल मियां ने अध्यक्ष व उपस्थित सदस्यों का बैठक में स्वागत किया. तदुपरांत राजभाषा कार्यान्वयन उप-समिति की नौवीं बैठक की कारवाई शुरू हुई, बैठक में पिछली बैठक (8वीं) के नतीजों की संपुष्टि की गयी. राजभाषा तिमाही प्रगति रिपोर्ट (अप्रैल-जून, 2024) की पावर प्वाइंट प्रदर्शन के जरिये समीक्षा की गयी. परियोजना के विभागाध्यक्षों/कार्यालय प्रधानों ने अपने संबद्ध कार्यालयों में हुई हिंदी प्रगति को प्रस्तुत किया. राजभाषा कार्यान्वयन के विभिन्न पहलुओं यथा- धारा 3(3) का अनुपालन, हिंदी में मूल पत्राचार व टिप्पणी लेखन, हिंदी भाषा प्रशिक्षण, हिंदी कार्यशालाओं/संगोष्ठियों के आयोजन आदि पर गंभीरतापूर्वक विचार-विमर्श किया गया. अंत में अरिजीत मजूमदार, उप महाप्रबंधक (मा.सं.) ने धन्यवाद ज्ञापित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है