डीवीसी, डीएसटीपीएस के प्रशासनिक भवन में शब्द लेखन प्रतियोगिता

‘आइए हम सब आगे बढ़ें, हिंदी बोलें, लिखें और पढ़ें’ इस ध्येय पथ पर बढ़ते हुए राजभाषा कार्यान्वयन उप-समिति, दामोदर घाटी निगम (डीवीसी), दुर्गापुर इस्पात ताप विद्युत केंद्र (डीएसटीपीएस) के तत्वावधान में प्रशासनिक/तकनीकी शब्द लेखऩ प्रतियोगिता का आयोजन दिव्यज्योति भवन स्थित प्रशिक्षण हॉल में किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2024 9:33 PM
an image

अंडाल

.

‘आइए हम सब आगे बढ़ें, हिंदी बोलें, लिखें और पढ़ें’ इस ध्येय पथ पर बढ़ते हुए राजभाषा कार्यान्वयन उप-समिति, दामोदर घाटी निगम (डीवीसी), दुर्गापुर इस्पात ताप विद्युत केंद्र (डीएसटीपीएस) के तत्वावधान में प्रशासनिक/तकनीकी शब्द लेखऩ प्रतियोगिता का आयोजन दिव्यज्योति भवन स्थित प्रशिक्षण हॉल में किया गया. परियोजना के उप-महाप्रबंधक (यां.) ऋषिकेश कुमार, सीएचपी की निगरानी में प्रतियोगिता संपन्न हुई. हिंदी अधिकारी मोहम्म्द इस्माइल मियां के संयोजन में आयोजित प्रतियोगिता में विवेक कुमार सिन्हा, मोहम्मद शमीम अहमद, राशि अग्रवाल, प्रिया कुमारी रंजन, आतिश कुमार पंडा, पतरस हांसदा, पिंटू कुमार महतो, राजेश कुमार, प्रवीण कुमार, हरिशंकर कुमार हरि, संगीता दास, जयप्रकाश सिंह, निखिल माजी, रजत कुमार माजी, रुनु सरकार, सयानी भौमिक, मोहम्मद कासिफ रिज़वी, देबमाल्य साहा, पूनम यादव, आकाश दीप, आलोक गराई, तपन कुमार धीवर, विमल कुमार माजी, सुब्रत प्रामाणिक, रणदीप दास आदि अधिकारियों व कर्मचारियों ने सोत्साह भाग लिया. हिंदी पखवाड़ा-2024 का अनुपालन करते हुए डीएसटीपीएस में 20 सितंबर को हिंदी आशुभाषण प्रतियोगिता होगी, जिसमें हिंदीतर व हिंदी भाषी वर्गों के लिए अलग-अलग मूल्यांकन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version