प्रशासन के अधिकारियों ने बांकुड़ा मेडिकल कॉलेज अस्पताल की सुरक्षा का जायजा लिया

बांकुड़ा सम्मिलनी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था का बांकुड़ा जिला प्रशासन के आला अफसरों ने जायजा लिया और अस्पताल प्रबंधन के साथ बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | September 16, 2024 1:02 AM

परिसर के वातावरण को सुरक्षित बनाने पर दिया जोर

प्रतिनिधि, बांकुड़ा

बांकुड़ा सम्मिलनी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था का बांकुड़ा जिला प्रशासन के आला अफसरों ने जायजा लिया और अस्पताल प्रबंधन के साथ बैठक की. मौके पर बांकुड़ा डीएम सियाद एन, बांकुड़ा के एसपी वैभव तिवारी, मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल डॉ पंचानन कुंडू व अन्य उपस्थित रहे. जहां बांकुड़ा जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने सुरक्षा से संबंधित विभिन्न पहलुओं का आकलन किया वहीं वहां काम करने वाले सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों और कर्मियों के लिए सुरक्षित और अनुकूल वातावरण सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया. अस्पताल की सुरक्षा ऑडिट के दौरान सीसीटीवी कैमरा कवरेज, कामकाज और संवर्द्धन, भंडारण, आने वाले लोगों के पहुंचने, नियंत्रण तथा निजी सुरक्षा कर्मी को तैनात करने और परिसर में रोशनी की आवश्यकताओं के अलावा अन्य पहलुओं पर चर्चा हुई. साथ ही छात्रावास, क्वार्टर इत्यादि विषयों पर भी बातचीत की गयी. दौरे के दौरान, उपलब्ध जूनियर डॉक्टरों, सुरक्षा कर्मचारियों और अन्य लोगों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने बातचीत की और उनका फीडबैक भी लिया ताकि परिसर में एक सुरक्षित कार्य वातावरण बनाने के तरीकों पर काम किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version