बांकुड़ा.
प्रयाग में लगे महाकुंभ में बांकुड़ा से गये वृद्ध का भी पता नहीं चल रहा है. परिजनों की शिकायत पर बांकुड़ा सदर थाने में उनकी मिसिंग रिपोर्ट लिखायी गयी है. लापता बुजुर्ग का नाम साधन मालाकार(62) और ठिकाना बांकुड़ा शहर के वार्ड छह का मालाकार पाड़ा बताया गया है. परिजनों के मुताबिक बीते रविवार को एक टीम बांकुड़ा से महाकुंभ के लिए रवाना हुई थी. गुरुवार को खबर लेने पर पता चला कि वे लोग पैदल चल रहे थे. बाद में पूछने पर बताया गया कि साधन मालाकार का पता नहीं चल पा रहा है. वृद्ध के आधार कार्ड व फोटो के जरिए महाकुंभ में लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है. शुक्रवार को बांकुड़ा सदर थाने में भी रिपोर्ट दर्ज करायी गयी. इधर परिवार के छह लोग साधन मालाकार को खोजने के लिए निकल पड़े हैंडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है