कांकसा हत्याकांड में एक गिरफ्तार चप्पल से मिला सुराग : डीसी-ईस्ट
उसका नाम राजीव उर्फ राहुल हांडी और ठिकाना कंचनपुर गांव बताया गया है.
सात दिनों की हवालात में भेजा गया आरोपी पानागढ़. पश्चिम बर्दवान के कांकसा थाना क्षेत्र के मलानदिघी ग्राम पंचायत के अधीन नया कंचनपुर में हुई हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. उसका नाम राजीव उर्फ राहुल हांडी और ठिकाना कंचनपुर गांव बताया गया है. यह जानकारी गुरुवार को कांकसा थाने में डीसी-ईस्ट अभिषेक गुप्ता ने दी. बताया कि गुरुवार को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश करने पर आरोपी को सात दिनों की पुलिस रिमांड में लॉकअप भेज दिया गया. पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि गत शनिवार शाम से लापता चंद्रशेखर मंडल(46) का शव रविवार को धान खेत से बरामद किया गया था. मामले की निष्पक्ष जांच की मांग पर स्थानीय लोगों ने थाने का घेराव किया था. पुलिस को स्थानीय लोगों से पता चला था कि बीते रविवार शाम को एक स्थानीय व्यक्ति धान के खेत से गुजर रहा था, तब उसे वहां एक जोड़ी चप्पल पड़ी दिखी थी. कुछ आगे जाने पर अधेड़ का कीचड़ में सना शव बरामद हुआ था, बगल ही लुंगी पड़ी थी. खबर पाकर कांकसा थाने की पुलिस जब वहां पहुंची, तो उसे स्थानीय जनाक्रोश झेलना पड़ा. पुलिस ने खोजी कुत्तों के सहारे जांच शुरू की. मृतक के बड़े भाई शांतिराम मंडल ने पुलिस को बताया कि उसके भाई चंद्रशेखर पर उत्तम हरि का मोबाइल फोन चुराने का आरोप लगा था. शनिवार दोपहर, उत्तम हरि व उसके कुछ परिजनों ने फोन कर चंद्रशेखर को फोन लौटाने की धमकी दी. ऐसा नहीं करने पर बुरी तरह पीटने की घुड़की भी दी थी. उसके बाद घर से निकला चंद्रशेखर मंडल रहस्यमय ढंग से गायब हो गयाा था. दिनभर खोजने पर उसका पता नहीं चला. शाम को स्थानीय लोगों से खबर मिली कि नया कंचनपुर में धान के खेत में चंद्रशेखर का कीचड़ से सना शव मिला है. डीसी-ईस्ट अभिषेक गुप्ता ने बताया कि आरोपी से हवालात में पूछताछ की जा रही है. मोबाइल फोन चोरी को लेकर विवाद को ही हत्या की वजह मानी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है