72 किलो गांजे के साथ एक गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपी का नाम संजय राहा बताया गया है. आरोपी बीरभूम जिले के सैंथिया का रहने वाला है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2025 12:04 AM
an image

छापेमारी में एक वाहन जब्तबर्दवान/पानागढ़.पूर्व बर्दवान जिले के देवानदिघी थाना इलाके के तालित रेलवे गेट के पास पूर्व बर्दवान जिले की स्पेशल पुलिस टीम ने देवानदिघी थाने की पुलिस के साथ गुप्त सूचना के बाद छापामारी अभियान चलाकर एक कार से करीब 72 किलो गांजे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम संजय राहा बताया गया है. आरोपी बीरभूम जिले के सैंथिया का रहने वाला है. मंगलवार को आरोपी को बर्दवान अदालत में पुलिस ने पेश कर रिमांड की मांग की है. पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के तालित रेलवे गेट के पास गुस्करा से नवाब हाट आने के क्रम में पुलिस ने कार को रोक कर उसकी तलाशी ली. तलाशी में कार से 11 पैकेटों में मौजूद करीब 72 किलो गांजा बरामद किया गया. पुलिस ने बताया कि तस्कर के पास से मौजूद एक टाटा जिस्ट कार को जब्त किया गया है. पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गयी है. प्रारंभिक पूछताछ के दौरान पुलिस को आरोपी से पता चला कि गिरफ्तार व्यक्ति गांजे की यह खेप कूचबिहार के माथाभांगा से बर्दवान में किसी को सप्लाई करने के इरादे से ला रहा था. जिला पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version