बीरभूम.
जिले के कांकड़तला थाना क्षेत्र के दुबराजपुर गांव में रात कछुए का मीट व खिचड़ी खाने के बाद एक परिवार के छह लोगों की तबीयत बिगड़ गयी. शनिवार सुबह उन्हें सिउड़ी सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने परिवार के एक सदस्य को मृत करार दिया. बाकी पांच लोगों का अलग-अलग अस्पताल में इलाज चल रहा है. मृतक का नाम स्वाधीन बागदी(48) बताया गया है. घटना के प्रकाश में आने के बाद उक्त इलाके में सनसनी फैल गयी है. स्वाधीन की पत्नी व रिश्तेदार भुवन बागदी दुबराजपुर अस्पताल में भर्ती हैं. इसके अलावा तीन अन्य लोग नागड़ा ग्रामीण अस्पताल में उपचाराधीन हैं. मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार रात एक ही परिवार पांच लोगों ने कछुए के मांस के साथ खिचड़ी खायी थी. फिर उन लोगों को उल्टी व दस्त होने लगे. उन्हें नागडा खाना अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनमें से स्वाधीन व मटर बागदी को हालत ज्यादा बिगड़ने पर सिउड़ी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. शुक्रवार रात स्वाधीन को बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया. वहां ले जाने पर स्वाधीन बागदी की शनिवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गयी. सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. चिकित्सकों का प्राथमिक अनुमान है कि मांसाहार विषाक्त रहा होगा, जिससे लोग बीमार पड़े और एक की मौत हो गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है