West Bengal : जमीन विवाद में दो भाई भिड़े, एक की मौत, इलाके में सनसनी
पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के मुरारयी थाना अंतर्गत बेगुनमोड़ गांव में मंगलवार सुबह जमीन विवाद में दो भाइयों के बीच भिड़ंत हो गयी है. इस मार-पीट में छोटे भाई ताहिर शेख की मौत हो गई. इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है.
पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के मुरारयी थाना अंतर्गत बेगुनमोड़ गांव में मंगलवार सुबह जमीन विवाद में दो भाइयों के बीच भिड़ंत हो गयी है. इस मार-पीट में छोटे भाई ताहिर शेख की मौत हो गई. इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है. गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर परिस्थिति को नियंत्रित किया . पुलिस ने बताया कि मृतक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.
Also Read: दिल्ली ईडी कार्यालय में अनुब्रत मंडल की पुत्री सुकन्या मंडल समेत चार लोगों से हुई पूछताछ
परिजनों ने बड़े भाई पर लगाया आरोप
घटना को लेकर मृतक के परिवार वालों ने ताहिर के बड़े भाई मिलन शेख पर मारपीट करने और उसकी पिटाई कर हत्या करने का आरोप लगाया है. जमीन विवाद में आज सुबह मिलन अपने छोटे भाई ताहिर शेख से लड़ाई करने लगा . इसी दौरान ताहिर को आंतरिक चोट लगने पर वह जमीन पर गिर गया. मुरारयी ग्रामीण अस्पताल ले जाने पर चिकित्सक ने ताहिर शेख को मृत घोषित कर दिया. मृतक ताहिर शेख की पत्नी राखी बीवी ने आरोप लगाया है की उसके जेठ मिलन शेख ने ही उसके पति की हत्या की है .
Also Read: West Bengal : शुभेंदु अधिकारी को हाईकोर्ट से लगा बड़ा झटका, DG के खिलाफ दायर अवमानना का मामला खारिज
घटना के बाद से मिलन शेख फरार
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है . इस घटना के बाद से उक्त इलाके में तनाव देखा जा रहा है. घटना के बाद से मिलन शेख फरार बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि आज सुबह मिलन अपने छोटे भाई ताहिर शेख घर पहुंचकर पुराने जमीन विवाद में लड़ाई और मारपीट करने लगा. मिलन तथा उसके परिवार के द्वारा किए गए हमले के दौरान संभवत: ताहिर शेख को आंतरिक चोट लगी जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस की मानें तो पारिवारिक रंजिश के कारण ही इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है.
Also Read: फोर्थ लाइन में मरम्मत के काम की वजह से 12 दिनों तक कई लोकल ट्रेनें रद्द, यात्रियों की परेशानी बढ़ी
रिपोर्ट : मुकेश तिवारी पानागढ़