सड़क हादसों में एक की मौत, दो घायल
अनियंत्रित बाइक की वजह से हुए हादसे
पुरुलिया. दो पृथक सड़क हादसों में एक युवक की मौत हो गयी जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. पुलिस ने मृत युवक का नाम गणेश मुरा (22) बताया है. वह बाघमुंडी थाना क्षेत्र के गोसायडी गांव में रहता था. पुलिस तथा स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात गणेश मुरा तथा समीर मुरा मोटरसाइकिल से अपने गांव से बाघमुंडी की ओर जा रहे थे. इसी दौरान बलरामपुर बाघमुंडी राज्य सड़क के बासुडी मोड़ के समक्ष मोटरसाइकिल नियंत्रण खोकर सामने एक पेड़ से टकरा गयी. इसमें दोनों व्यक्ति घायल हो गये. उन्हें बाघमुंडी प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां गणेश को मृत घोषित कर दिया. जबकि समीर को बेहतर इलाज के लिए अन्य अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है. सोमवार को शव का पोस्टमार्टम पुरुलिया देवेन महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया गया. एक अन्य घटना में रविवार रात को बागमुंडी थाना क्षेत्र के द्वाराशिनी इलाके में मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया. पुलिस ने घायल व्यक्ति का नाम नरेश महतो बताया है जो बाघमुंडी थाना क्षेत्र के कसीडी गांव में रहता है. पुलिस ने बताया कि नरेश अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान झालदा बागमुंडी राज्य सड़क के द्वारसनी गांव के समक्ष नियंत्रण खोकर सड़क के किनारे मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है