19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक की डिग्गी से 90 हजार रुपये उड़ाने का आरोपी हुआ गिरफ्तार

डिग्गी में 90 हजार रुपये रख छोड़े थे. जब वह लौटा, तो देखा कि बाइक की डिग्गी टूटी है और अंदर से सारे रुपये गायब हैं.

पांडवेश्वर बाजार में बाइक की डिग्गी तोड़ निकाल लिये थे हजारों रुपये आरोपी बिहार के कटिहार का निवासी दुर्गापुर. पांडवेश्वर बाजार में खड़ी बाइक की डिग्गी तोड़ कर अंदर से 90 हजार रुपये चुराने के मामले में पुलिस ने आरोपी विकास यादव (36) को गिरफ्तार कर लिया. रविवार को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश करने पर आरोपी को चार दिनों की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया, आरोपी मूलत: बिहार राज्य के कटिहार जिले के जुराबगंज का बाशिंदा है. उसके खिलाफ केस नंबर 10/24 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(2) बीएनएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है. बताया गया कि बीते 28 जनवरी को पांडवेश्वर बाजार में एक शख्स अपनी बाइक खड़ी कर बाजार करने लगा. डिग्गी में 90 हजार रुपये रख छोड़े थे. जब वह लौटा, तो देखा कि बाइक की डिग्गी टूटी है और अंदर से सारे रुपये गायब हैं. उसने तुरंत पांडवेश्वर थाने में जाकर शिकायत की. उसके आधार पर केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस ने घटनास्थल व आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. इस क्रम में शनिवार रात आरोपी विकास यादव को दबोच लिया गया. इस बाबत अंडाल एसीपी पिंटू साहा ने बताया कि डिग्गी तोड़ कर हजारों रुपये चुराते हुए चार बदमाश देख गये थे. उनमें से एक को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड में लिया गया है. बाकी तीन आरोपी फरार हैं. उन्हें दबोच कर रुपये बरामद करने की कोशिश में पुलिस लगी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें