13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल में भ्रष्ट नेताओं की ही पूछ : दिलीप

सुलझे, ईमानदार व जमीन से जुड़े नेताओं की तृणमूल में कद्र नहीं है.

बर्दवान/पानागढ़. भाजपा नेता दिलीप घोष ने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से आरोपी नेता अनुब्रत मंडल उर्फ केष्टो की जमानत पर रिहाई को लेकर यहां की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस पर कटाक्ष किया. कहा कि तृणमूल में भ्रष्ट, दागदार व दबंग नेताओं की ही पूछ है. उन्हें ही वहां बाघ, सिंह आदि कहा जाता है. सुलझे, ईमानदार व जमीन से जुड़े नेताओं की तृणमूल में कद्र नहीं है. मंगलवार को प्रात: भ्रमण पर निकले भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली की तिहाड़ जेल से छूट कर अनुब्रत बोलपुर आ गये हैं. वहां तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी भी हैं. यकीनन तृणमूल वाले केष्टो के आने की खुशी में पार्टी करेंगे. दिलीप घोष ने आगे कहा कि केष्टो के जेल जाने से बीरभूम में तृणमूल की कमाई घट गयी थी. उसके नेता काजल शेख अकेले ही सारी कमाई खा ले रहे थे. इसलिए पार्टी की मुखिया, अनुब्रत से मिलने बीरभूम आ गयी हैं. एक सवाल पर भाजपा नेता ने कहा कि जमानत तो किसी भी आरोपी को मिल सकती है. इससे पहले विधायक सुदीप्त बनर्जी को भी जमानत मिल गयी है. केष्टो को बेल मिलने पर हैरानी कैसी. पर इसका यह मतलब नहीं कि पशु तस्करी या इसके धनशोधन पहलू के मामले निबट गये. केष्टो के खिलाफ अचल संपत्ति का ब्योरा मिल गया है. मामला अदालत में चलेगा. आज नहीं, तो कल उन्हें सजा मिल कर रहेगी. बेल पर केष्टो की रिहाई की खुशी में तृणमूल नेता व कार्यकर्ताओं ने पार्टी की होगी. केष्टो के आने से बीरभूम में पार्टी की कमाई फिर बढ़ेगी. चैनल ठीक किया जायेगा, पार्टी की मुखिया भी वहां गयी हैं. बीरभूम में मिलन उत्सव होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें