बिजली का टावर बैठाने का विरोध, पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी
पुलिस की मौजूदगी में जमीन पर बनी चारदीवारी को गिरा दिया गया.
आसनसोल. आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 58 अंतर्गत सतईसा इलाके में 33,000 वोल्ट की बिजली का टावर बैठाने का विरोध करनेवालों के खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की. आसनसोल साउथ पीपी के प्रभारी संजीव दे कि शिकायत पर 23 लोगों को नामजद बनाने के साथ अन्य 25-30 को आरोपी बनाकर आसनसोल साउथ थाना कांड संख्या 354/24 में बीएनएस की धारा 221/121(1)/121(2)/132/61(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है. गौरतलब है कि शनिवार को वेस्ट बंगाल स्टेट इलेक्ट्रिसिटी ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड भारी पुलिस बल के साथ निजी मालिकाने की जमीन पर 33,000 वोल्ट के बिजली का टावर बैठने का कार्य शुरू करने गयी थी. जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया. पुलिस की मौजूदगी में जमीन पर बनी चारदीवारी को गिरा दिया गया. लोगों के विरोध के कारण कार्य शुरू नहीं हुआ. सभी वापस लौट गये. जिसके उपरांत पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है