आवास योजना : 24051 आवेदनों में से 15863 योग्य की सूची में
पश्चिम बर्दवान जिला में ‘बांग्लार बाड़ी’ योजना के तहत कुल 24,451 आवेदनों में से 15,863 लाभुकों के नाम की सूची तैयार हुई है. जिसे मंजूरी के लिए पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग को भेजा जायेगा. आठ प्रखंडों में से सबसे ज्यादा 4701 आवेदन पांडवेश्वर से मिला और जांच के बाद 3645 को योग्य पाया गया है.
आसनसोल.
पश्चिम बर्दवान जिला में ‘बांग्लार बाड़ी’ योजना के तहत कुल 24,451 आवेदनों में से 15,863 लाभुकों के नाम की सूची तैयार हुई है. जिसे मंजूरी के लिए पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग को भेजा जायेगा. आठ प्रखंडों में से सबसे ज्यादा 4701 आवेदन पांडवेश्वर से मिला और जांच के बाद 3645 को योग्य पाया गया है. सबसे कम आवेदन रानीगंज प्रखंड से 502 में से 319 लाभुकों को योग्य पाया गया है. कुल 11 मानदंडों के आधार पर ही लाभुकों के नाम योग्यता की सूची में शामिल हुए हैं. इस सूची में शामिल लाभुकों को प्राथमिकता के आधार पर आवास के लिए फंड आवंटित होगा. इस सूची की मान्यता कितने वर्षों तक रहेगी, इसका अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है. 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री लाभुकों को पहली किश्त की राशि आवंटन की घोषणा कर सकती हैं. जिसे लेकर युद्धस्तर पर कार्य चल रहा है. राज्य सरकार पहले चरण में एक लाख लाभुकों को फंड आवंटित कर सकती है. जिसमें से जरूरत के आधार पर सभी जिलों में बांट दिया जायेगा. गौरतलब है प्रधानमंत्री आवास योजना में कथित तौर पर घोटाले का आरोप लगने के बाद केंद्र सरकार द्वारा राज्य को आवास योजना के फंड के आवंटन पर रोक लगा दी गयी. इसे लेकर नाराज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र की मदद के बिना ही अपने राज्य के जरूरतमंदों को पक्का आवास मुहैया कराने की घोषणा कर दी. जिसके तहत ‘बांग्लार बाड़ी’ योजना तैयार हुई. इसी परियोजना के तहत लाभुकों की सूची तैयार की गयी है. जिसे लेकर भी कई जिलों में हंगामा चल रहा है. पश्चिम बर्दवान जिले में इस मुद्दे पर कोई समस्या नहीं हुई है.191 आवेदन होल्ड पर हैं
जिला में कुल 24,051 आवेदन जमा हुए. जिनमें से 1247 का कोई अस्तित्व जांच में नहीं मिला. 22,804 आवेदन सही पाये गये. जिनमें से 22,586 आवेदनों की जांच हुई, 191 आवेदन होल्ड पर हैं यानी जांच टीम गयी थी लेकिन आवेदक से मुलाकात नहीं हुई या बैंक पासबुक या आधार कार्ड न होने की समस्या थी. इसकी वजह से उन्हें रोककर रखा गया है. 15,863 आवेदनों को योग्य पाया गया है. 6723 आवेदनों को अयोग्य करार दिया गया है.टॉप पर पांडवेश्वर तो सबसे नीचे है रानीगंज प्रखंड
जिले के आठ प्रखंडों में पांडवेश्वर में सबसे अधिक 4701 आवेदनों में से 3645 योग्य की सूची में हैं. यहां एक भी आवेदन होल्ड पर नहीं है. कांकसा में 4204 आवेदनों में से 2427 को योग्य पाया गया. दो आवेदन होल्ड पर हैं. जामुड़िया में 4092 आवेदनों में से 2498 को योग्य पाया गया. यहां 79 आवेदन होल्ड पर हैं. सालानपुर में 3666 आवेदनों में से 2231 योग्य सूची में हैं. यहां 93 आवेदन होल्ड पर हैं. बाराबनी में 3640 आवेदनों में से 2598 योग्य की सूची में हैं. कोई आवेदन होल्ड पर नहीं है. अंडाल में 2389 आवेदनों में से 1378 योग्य की सूची में हैं. 15 आवेदन होल्ड पर हैं. दुर्गापुर फरीदपुर में 857 आवेदनों में से 767 योग्य सूची में हैं. कोई आवेदन होल्ड पर नहीं है. रानीगंज प्रखंड में 502 आवेदनों में से 319 योग्य सूची में हैं. दो आवेदन होल्ड पर हैं.11 मानदंडों के आधार पर योग्यता की सूची में शामिल हुए लाभुक
आवेदन के लिए मानदंडों की बात करें तो आवेदक का तीन या चार पहिया का कोई वाहन नहीं होना चाहिए, तीन या चार पहिया का कोई कृषि यंत्र नहीं होना चाहिए, परिवार में किसी की सरकारी नौकरी न हो, परिवार में किसी की आय 15,000 रुपये महीने से अधिक नहीं होनी चाहिए. आवेदक आयकर न भरता हो, आवेदक महीने में 15 हजार रुपये के ऊपर प्रोफेशनल टैक्स के दायरे में न हो. आवेदक की अपने नाम पर ढाई एकड़ से अधिक कृषि जमीन न हो. पांच एकड़ से ज्यादा गैर कृषि जमीन नहीं होनी चाहिए. किसी सरकारी परियोजना में उसे आवास न मिला हो. आवेदक के परिवार में पक्का घर या पक्की छत नहीं होनी चाहिए. सरकारी रजिस्टर्ड गैर कृषि व्यवसायी प्रतिष्ठान नहीं होना चाहिए. इन 11 शर्तों के आधार पर बांग्लार बाड़ी में योग्य आवेदकों के नाम सूची में शामिल हुए हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है