पश्चिम बंगाल : एचपी के बॉटलिंग प्लांट के वाहन चालकों को हटाने के प्रतिवाद में प्रदर्शन
तृणमूल के ही श्रमिक संगठन के 105 ट्रक चालकों को काम से हटा देना किसी षडयंत्र का मामला लगता है. इस सरकार की यही पॉलिसी है. मुंह पर कुछ और पीठ पीछे कुछ और. इस मामले में प्लांट के किसी अधिकारी की कोई टिप्पणी नहीं मिल पायी है.
पानागढ़,मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के पानागढ़ औद्योगिक अंचल में मौजूद एचपीसीएल के बॉटलिंग प्लांट गेट के समक्ष गुरुवार को पानागढ़ एचपीसीएल (Panagarh HPCL) ट्रक ड्राइवर यूनियन के बैनर तले तृणमूल कांग्रेस श्रमिक संगठन के समर्थित प्लांट में चलने वाले करीब 105 वाहन चालकों को हटाने के प्रतिवाद में प्रदर्शन किया गया. इस धरना प्रदर्शन के कारण उक्त प्लांट के गेट के समक्ष उत्तेजना और तनाव बढ़ने पर बुदबुद थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर परिस्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की. ट्रक चालक प्रदीप कुमार मंडल विगत डेढ़ वर्षो से इस प्लांट में ट्रक चलाते थे. गुरुवार को उन्हें निकाल दिया गया. किस कारण से उन्हें हटा दिया गया उन्हें नही पता. इस मामले को लेकर स्थानीय नेताओं को भी कहा गया.
लेकिन इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हुई. ट्रक चालकों ने बताया कि वे सभी तृणमूल कांग्रेस श्रमिक संगठन से जुड़े हुए है. उसके बावजूद भी उन्हें उनकी ही सरकार के रहते काम से हटा दिया गया. ट्रक चालक मनोहर मंडल का कहना है कि ट्रांसपोर्टर और प्लांट मैनेजर की मिलीभगत से ही उन्हें काम से हटा दिया गया है. वे श्रमिक संगठन के तहत अपनी मांग रख रहे थे जिसके कारण ही यह काम किया गया है. कई ट्रक चालकों ने कहा कि मुख्यमंत्री के शासन में उन्हीं के दल के समर्थित वाहन चालकों को काम से हटा दिया गया. उन्हीं के राज में उनके ही समर्थक आज प्लांट के गेट के समक्ष धरना पर बैठे हैं.
Also Read: पश्चिम बंगाल : पानागढ़ में डिजिटल लॉक के बावजूद टैंकरों से बेधड़क हो रही है तेल चोरी
स्थानीय लोगों को काम से हटाकर बाहर से लोगों को काम पर रखा जा रहा है. यह इस सरकार की ही नीति है. दुर्गापुर पश्चिम के भाजपा विधायक लखन घरुई का आरोप है कि माकपा, भाजपा अथवा अन्य श्रमिक संगठन में शामिल श्रमिकों को प्लांट से काम से हटाने का मामला आता रहा है, लेकिन तृणमूल के ही श्रमिक संगठन के 105 ट्रक चालकों को काम से हटा देना किसी षडयंत्र का मामला लगता है. इस सरकार की यही पॉलिसी है. मुंह पर कुछ और पीठ पीछे कुछ और. इस मामले में प्लांट के किसी अधिकारी की कोई टिप्पणी नहीं मिल पायी है.
Also Read: Photos : अग्निमित्रा पाॅल के नेतृत्व में आसनसोल में ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के दौरान बवाल