राजमहल के तर्ज पर बन रहा कमरार माठ का मंडप

शहर की कमरार माठ सार्वजनिक दुर्गोत्सव कमेटी की दुर्गापूजा का इस बार रजत जयंती वर्ष है. अबकी बार यह कमेटी द्वापर युग के राजमहल के तर्ज पर अपना पूजा पंडाल बनवा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 5, 2024 9:38 PM

बांकुड़ा.

शहर की कमरार माठ सार्वजनिक दुर्गोत्सव कमेटी की दुर्गापूजा का इस बार रजत जयंती वर्ष है. अबकी बार यह कमेटी द्वापर युग के राजमहल के तर्ज पर अपना पूजा पंडाल बनवा रही है. इस पंडाल के सामने पंच प्रदीप सजाया जायेगा, जो पूजा घूमनेवालों के लिए आकर्षण का सबब होगा. पूजा कमेटी के कोषाध्यक्ष सागर कर्मकार ने बताया कि इस बार पूजा का बजट 12 लाख रुपये है. पंडाल के सामने पंच प्रदीप को सजाने की तरकीब द्वापर युग के राजमहल से ली गयी है. मान्यता है कि द्वापर युग में कौरवों से महाभारत जीत कर जब पांडव लौटे थे, तब हस्तिनापुर के लोगों ने घरों की दहलीज पर पंच-प्रदीप जला कर उनका अभिनंदन किया था. उस युग के राजमहल के ढांचे के आधार पर इस बार का पूजा मंडप बनाने की कोशिश है. शारदीय नवरात्र की चतुर्थी को इस मंडप का वृद्धाश्रम में रहनेवालों से उदघाटन कराया जायेगा. पूजा के दौरान पंडाल में सेवामूलक कार्यों के तहत रक्तदान व वस्त्रदान कार्यक्रम होंगे. सार्वजनिक दुर्गोत्सव के रजत जयंती वर्ष यानी 25वें साल में बन रहे पंडाल में विद्युत सजावट पर जोर दिया जा रहा है. कमेटी के अध्यक्ष नारायण मुरारका, सचिव गौतम मुखर्जी से लेकर अभिजीत कुंडू, राजकिशोर कुचलान, सोमनाथ मुखर्जी व अन्य सदस्य सक्रिय हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version