पंचायत चुनाव : पुरुलिया में भाजपा नेता की रहस्यमयी मौत, तृणमूल पर लगा हत्या का आरोप
पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान खूनी हिंसा जारी है.पंचायत चुनाव से पहले राज्य में फिर भाजपा कार्यकर्ता की रहस्यमयी मौत की घटना से राज्य की राजनीति गरमा गई है.
पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा का खूनी खेल जारी है. साबंग के बाद पुरुलिया में भाजपा कार्यकर्ता बंकिम हांसदा का खून से लथपथ शव मिला है.मानबाजार इलाके की इस घटना के बाद इलाके में उत्तेजना का माहौल बना हुआ है. पंचायत चुनाव से पहले राज्य में फिर भाजपा कार्यकर्ता की रहस्यमयी मौत की घटना से राज्य की राजनीति गरमा गई है. चुनाव प्रचार के लिए निकलने के बाद भाजपा कार्यकर्ता का खून से लथपथ शव मिला है. इससे इलाके में हड़कंप मच गई है. भाजपा का दावा है कि पार्टी नेता की हत्या तृणमूल के लोगों ने की है. हालांकि, सत्तारूढ़ पार्टी ने तृणमूल के इन आरोपों से इनकार किया है.
तालाब के किनारे मिला था शवस्थानीय लोगों ने तालाब के किनारे भाजपा नेता शव पड़ा देखा. इसकी सूचना बोरो थाने को दी गई. परिवार का कहना है कि बंकिम रविवार दोपहर को ही घर से निकले थे. रात तक जब भाजपा नेता घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनको ढूढंना शुरु कर दिया था.
इस घटना में भाजपा ने तृणमूल पर हत्या का आरोप लगाया है. भाजपा के पुरुलिया जिला अध्यक्ष विवेक रंगा ने कहा, हमें यकीन है कि पंचायत चुनाव से पहले क्षेत्र में आतंक पैदा करने के लिए बंकिम हांसदा की हत्या की गई है. इसमें तृणमूल का स्पष्ट समर्थन है. विपक्षी दल के उम्मीदवारों को डराना-धमकाना और सत्ता पक्ष के सेवक बनकर नामांकन वापस लेना, इन सब कामों में पुलिस लगी हुई है.
Another mysterious death of a @BJP4Bengal Karyakarta in Purulia district. The Regional TMC Party has established "Jungle Raj" in WB. Even the Janjatiyas and people belonging to the SC, ST & OBC communities are not being spared.
— Suvendu Adhikari • শুভেন্দু অধিকারী (@SuvenduWB) July 3, 2023
Shri Bankim Hansda, a member of the ST Community,… pic.twitter.com/kBgQ5yobYW
तृणमूल ने भाजपा के सभी आरोपों से इनकार किया है. तृणमूल के पुरुलिया जिला अध्यक्ष सौमेन बेलथरिया ने कहा, आरोप पूरी तरह से निराधार हैं . तृणमूल इस तरह की राजनीति नहीं करती. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, भाजपा के पैरों के नीचे से जमीन खिसकती जा रही है. इसलिए वे इस तरह के झूठे आरोप लगाकर माहौल गरमाने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
पुलिस ने पुरुलिया जिले के बोडो इलाके से भाजपा नेता बंकिम हांसदा का शव बरामद किया है। मामले में आगे की जांच जारी है: पुरुलिया डीएसपी अभिजीत बंदोपाध्याय, पश्चिम बंगाल
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 3, 2023