बीरभूम में फिर कई बम मिलने से हड़कंप
जिले के नानूर थाना क्षेत्र के सातरा ग्राम झीलतला श्मशान के पास शनिवार को एक बाल्टी में कई बम मिलने से हड़कंप मच गया.
बीरभूम.
जिले के नानूर थाना क्षेत्र के सातरा ग्राम झीलतला श्मशान के पास शनिवार को एक बाल्टी में कई बम मिलने से हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों से इसकी सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और बम वाले स्थान को घेर दिया. फिर बम निरोधी दस्ते को सूचना दी गयी. बाद में बम निरोधी दस्ता वहां पहुंचा और बमों को खुले व निर्जन स्थान पर ले जाकर बारी-बारी से निष्क्रिय कर दिया. बताया गया है कि बाल्टी में करीब 10 बम थे. ये बम किसने व किस इरादे से वहां रखे थे, इसकी तफ्तीश में पुलिस लग गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है