17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नानूर के बामुनिया गांव में बमों का जखीरा मिलने से इलाके में हड़कंप, पुलिस और बम निरोधक दस्ता पहुंचा

West Bengal News: नानूर थाना के बामुनिया ग्राम में सुनसान जगह से दो ड्रम भर्ती बमों के मिलने की घटना के बाद लोगों में दहशत फैल गया.बम स्क्वायड टीम मौके वारदात पर पहुंचकर बमों को निष्क्रिय करने में जुट गई है.

West Bengal News: हमेशा से विरोधी दल के नेता कहते आ रहे हैं कि बीरभूम जिला बम और बारूद के ढेर पर खड़ा है. वास्तविक रूप में बागतुई नरसंहार की घटना के बाद मुख्यमंत्री के आदेश पर पलिस ने अभियान चलाया था.इस दौरान बीरभूम जिले से अवैध बम ,बारूद, हथियार पुलिस ने हजारों की तादात में बरामद किया था. एक बार फिर जिले में बम और बारूद का ढेर दिखने लगा है.

बामुनिया ग्राम में दोनों ड्रमों में करीब मिले 40 बम

नानूर थाना अंतर्गत बामुनिया ग्राम में सुनसान जगह से दो ड्रम भर्ती बमों के मिलने की घटना के बाद लोगों में दहशत फैल गया. घटना की सूचना तत्काल नानूर थाने की पुलिस को दी गई. नानूर थाना पुलिस बल मौके वारदात पर पहुंचकर उक्त स्थान को घेर लिया. पुलिस ने घटना की सूचना बम स्क्वायड टीम को दी है. बताया जाता है कि बम स्क्वायड टीम मौके वारदात पर पहुंचकर दोनों ड्रम में भर्ती बमों की जांच पड़ताल करने में जुट गई है. इस दौरान बम स्क्वायड टीम के अधिकारियों को अंदेशा है कि दोनों ही ड्रमों में करीब 40 बम रखे हुए हैं. उक्त बमों को निष्क्रिय करने का काम शुरू कर दिया गया है .

Also Read: बंगाल : कुर्मियों ने एसटी का दर्जा देने की मांग को लेकर रेलवे और राजमार्ग किया जाम, कई ट्रेनें रद्द
पुलिस मामले की जांच में जुटी 

पुलिस मामले को लेकर यह जांच कर रही है कि इन बमों को किसने यहां पर छिपा कर रखा था और किस उद्देश्य से यहां पर रखा गया था ? इसके पीछ बम रखने वाले अपराधियों की मनसा क्या है ? इन सब सवालों को लेकर पुलिस जांच कर रही है. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि एक बार फिर जिले में कई माह बाद भारी संख्या में बमों का मिलना सूचक है कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए क्या अभी से ही बमों को एकत्र करना शुरू हो गया है. इसके पीछे किस दल के लोगों या अपराधिक संगठन का हाथ है.

Also Read: West Bengal: भाजपा के आंदोलन में घायल पुलिसकर्मी से मिलने अस्पताल पहुंचीं ममता बनर्जी, जाना हाल
इलाके में फैला दहशत का माहौल

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि घास और झाड़ियों के ढेर के पास ही दोनों ड्रम में भर्ती बमों को छुपा कर रखा गया था .गांव के लोग जब रास्ते से गुजर रहे थे तो एक ग्रामीण ने इन दोनों ड्रम को देख तत्काल लोगों को सूचना दी. बम मिलने की सूचना के बाद इलाके में दहशत फैल गया है. लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें