बर्दवान स्टेशन से 43 कछुओं के साथ यात्री गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बनारस से अवैध रूप से कछुओं को डाउन अमृतसर मेल एक्सप्रेस से लाकर आरोपी बर्दवान स्टेशन पर उतरा और यहां से दूसरी ट्रेन पकड़ने के इंतजार में खड़ा था.

By Prabhat Khabar News Desk | October 27, 2024 12:54 AM

डाउन अमृतसर मेल से उतर कर था अन्य ट्रेन पकड़ने के इंतजार में बर्दवान. एक बार फिर ट्रेनों के जरिये कछुओं की तस्करी से जुड़ी घटना सामने आयी. हालांकि बर्दवान जीआरपी ने तस्करी के लिए ले जाये जा रहे कछुओं को बरामद कर एक यात्री को गिरफ्तार कर लिया. उत्तर प्रदेश के बनारस से अवैध रूप से कछुओं को डाउन अमृतसर मेल एक्सप्रेस से लाकर आरोपी बर्दवान स्टेशन पर उतरा और यहां से दूसरी ट्रेन पकड़ने के इंतजार में खड़ा था. तभी जीआरपी के जवानों ने एक यात्री को बर्दवान स्टेशन के फुट ओवरब्रिज पर तीन बैग के साथ खड़ा देखा. पास जाकर तलाशी लेने पर उसके बैग के अंदर से करीब 43 कछुए बरामद हुए. इस बाबत पूछने पर आरोपी टालमटोल करने लगा. फिर बर्दवान जीआरपी ने कछुओं की तस्करी मामले में आरोपी यात्री को गिरफ्तार कर लिया. बाद में जीआरपी के अधिकारी ने बताया कि आरोपी का नाम गोपाल सरकार और ठिकाना जिले का शक्तिगढ़ इलाका है. उसके खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गयी है. वहीं, कछुओं को बर्दवान वन विभाग को सुपुर्द कर दिया गया है. बाद में जीआरपी के अधिकारी ने बताया कि शनिवार सुबह गोपाल सरकार नामक यात्री डाउन अमृतसर-हावड़ा मेल से उतर कर बर्दवान स्टेशन के फूट ओवरब्रिज पर अन्य लोकल ट्रेन के इंतजार में खड़ा था. तभी ड्यूटी पर मौजूद जीआरपी के एक जवान को तीन बैग के साथ खड़े यात्री पर शक हुआ, उसके पास तीनों बैग की जवानों ने आकर तलाशी ली. बैग खोलते ही अंदर से 43 जिंदा कछुए बरामद किये गये. उसके बाद जीआरपी ने तत्काल उक्त यात्री को गिरफ्तार कर लिया. जीआरपी की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह कछुओं को उत्तर प्रदेश के बनारस से लाया है और कछुआ तस्करी के कारोबार में लिप्त है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version