बांसलाई स्टेशन के पास चालीस मिनट तक खड़ी रही पैसेंजर ट्रेन

इंजन खराब हो जाने के कारण अप रामपुरहाट-गया पैसेंजर ट्रेन, बीरभूम के बांसलाई रेलवे स्टेशन के पास करीब 40 मिनट तक रुकी रही. घटना मंगलवार दोपहर मुरारई और बांसलाई स्टेशनों के बीच हुई. ट्रेन का इंजन अचानक खराब हो गया और ट्रेन बीच रास्ते में ही रुक गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 10, 2024 9:43 PM

बीरभूम.

इंजन खराब हो जाने के कारण अप रामपुरहाट-गया पैसेंजर ट्रेन, बीरभूम के बांसलाई रेलवे स्टेशन के पास करीब 40 मिनट तक रुकी रही. घटना मंगलवार दोपहर मुरारई और बांसलाई स्टेशनों के बीच हुई. ट्रेन का इंजन अचानक खराब हो गया और ट्रेन बीच रास्ते में ही रुक गयी. इंजन में खराबी के कारण ट्रेन आगे नहीं बढ़ सकी. जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई. यह ट्रेन बीरभूम और आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण यात्री ट्रेन के रूप में जानी जाती है. जो हर दिन हजारों लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाती है. इंजन खराब होने के बाद यात्रियों को ट्रेन में इंतजार करना पड़ा. ट्रेन के अंदर बिजली और अन्य सुविधाएं नहीं होने से यात्रियों में चिंता बढ़ गयी थी. खासकर जिन यात्रियों को जरूरी काम था, उनके लिए यह स्थिति काफी मुश्किल भरी थी. रामपुरहाट से रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और इंजन की मरम्मत शुरू की. अधिकारियों ने कहा कि इंजन में तकनीकी समस्या के कारण वह खराब हो गया था. लेकिन समस्या के समाधान के लिए त्वरित कदम उठाये गये. इंजन ठीक करने के बाद ट्रेन को दोबारा चालू कर गंतव्य के लिए रवाना किया गया. रेलवे अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version