20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फीफा वर्ल्ड कप 2022: फुटबाल वर्ल्ड कप का खुमार अब मिठाइयों पर भी मिल रहा देखने को

पश्चिम बंगाल में भी फीफा का खुमार जगह- जगह देखने को मिल रहा है. बंगाल में पसंदीदा टीम की जर्सी, झंडे से लेकर खिलाड़ी की फोटो तक सब कुछ बेचा जा रहा हैं. इसी बीच वर्ल्ड कप का खुमार अब मिठाई की दुकान पर पहुंच गया है.

इन दिनों पूरी दुनिया फुटबॉल के खुमार में डूबी हुई है. पश्चिम बंगाल में भी फीफा का खुमार जगह- जगह देखने को मिल रहा है. बंगाल में पसंदीदा टीम की जर्सी, झंडे से लेकर खिलाड़ी की फोटो तक सब कुछ बेचा जा रहा हैं. इसी बीच वर्ल्ड कप (World Cup Football 2022) का खुमार अब मिठाई की दुकान पर पहुंच गया है. ब्राजील रसगुल्ला से लेकर अर्जेंटीना संदेश (अर्जेंटीना संदेश) बिक रहे है. वर्ल्ड कप ऑफ किड्स से मेसी-रोनाल्डो स्टाइल स्वीट मिठाई दुकान में तैयार हो रहे है. चहेते अपनी टीम के अनुसार अपनी टीम के नाम के मिठाई का लुत्फ उठा रहे है. विक्रेताओं का कहना है कि जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा मिठाइयों की वैरायटी बढ़ती जाएगी.नित्य नवीन विचारों में मधुरता निर्मित हो रही है.

Also Read: मुख्यमंत्री ने नदी में चलायी नाव,ममता का अलग अंदाज देख सभी चौंके, वहीं नई योजनाओं को लेकर की बड़ी घोषणाएं संदेश पर फुटबॉल के खिलाड़ियों की तस्वीरें बनी आकर्षण का केन्द्र

विक्रेताओं का कहना है कि बिक्री मुख्य रूप से क्वार्टर फाइनल से बढ़ती है. क्योंकि, उस समय अगर पसंदीदा टीम जीत जाती है, तो स्वीट की बिक्री की शुरुआत हो जाती है.नतीजतन, विश्व कप की बहुत सारी विशेष मिठाइयां बिकती हैं. दुकानदार टीम के झंडे के रंग का रसगुल्ला, संदेश भी बनाते हैं. इसी बीच पश्चिम बर्दवान जिले के मामडा बाजार में एक मिठाई विक्रेता ने मेसी के नाम से संदेश बनाकर इलाके के फुटबॉल के खिलाड़ियों को आकर्षित किया है. दुकान के मालिक देवाशीष घोष का कहना है की अन्य देश की टीम के भी समर्थकों के लिए भी मिठाई तैयार किया गया है.

Also Read: West Bengal Breaking News : सरकारी कर्मचारियों को क्रिसमस का तोहफा, लगातार मिलेगी 3 दिनों की छुट्टी मिठाईयों की दुकान पर उमड़ने लगी है लोगों की भीड़ 

पूर्व बर्दवान में भी कई मिठाई दुकानदार इस तरह का मिठाई तैयार कर लोगों और टीम के समर्थको को आकर्षित कर रहे है.दूसरी ओर कोलकाता के प्रतिष्ठित मिठाई की दुकान बलराम मल्लिक और राधारमण मल्लिक ने मेसी और रोनाल्डो का खीर संदेश तैयार किया है. इसके अलावा ब्राजील, जर्मनी, अर्जेंटीना सहित विभिन्न देशों के झंडों के रंग में संदेश बनाया गया है.विक्रेताओं का कहना है, क्या नया बनाया जा सकता है, इस बारे में अभी और विचार चल रहे हैं. विश्व कप संदेश भी बनाया गया है. मालिक सुदीप मल्लिक ने कहा, मेसी, रोनाल्डो संदेश केवल भवानीपुर दुकान में उपलब्ध है. विश्व कप के मौके पर संदेश को अलग-अलग देशों के झंडों के रंग में बनाया गया है.

मिठाई के जरिए सद्भावना का संदेश देने का प्रयास

संस्था के नेता नीलांजन घोष ने बताया कि अभी अन्य मिठाई नहीं बनी है.उन्होंने कहा, ‘फिलहाल वर्ल्ड कप के मॉडल पर एक तरह का संदेश बनाया गया है.अगले कुछ दिनों में हिंदुस्तान स्वीट्स भी विश्व कप में भाग ले रही है. फुटबॉल द्वारा सभी देशों को एक साथ रखा जा रहा है. इस मिठाई के जरिए सद्भावना का संदेश दिया जाएगा. संस्था के प्रमुख रवींद्रकुमार पाल ने कहा, फाइनल से पहले और भी तरह की मिठाइयां बनाई जाएंगी. अभी के लिए सभी देशों के साथ एक मिठाई तैयार की जा रही है.

Also Read: पश्चिम बंगाल में अब 5 दिसंबर तक चलेगा दुआरे सरकार, अब तक 54469 शिविर लगाये गये विश्व कप का छोटा और बड़ा संदेश किया गया तैयार 

हावड़ा का बयाताई स्वीट्स स्टोर वर्ल्ड कप के मौके पर बेशक कई तरह की मिठाइयां लेकर आ रहा है लेकिन वह कुछ दिनों बाद लाएगा . उनकी दुकान में विश्व कप का छोटा और बड़ा संदेश बनाया जा रहा है. छोटे वाले की कीमत 40 रुपए है. और बड़ा वाला 250 रुपए का है. उन्होंने कहा की कुछ दिनों बाद वर्ल्ड कप में खेल रहे बाकी देशों की जर्सी के रंग का भी रसगुल्ला बन जाएगा. जिसकी कीमत प्रति 15 रुपए होगी. दुकान के मालिक सैकत पाल ने कहा, दूसरी बार हम विश्व कप के मौके पर तरह-तरह की मिठाइयां बना रहे हैं. पानागढ़ के प्रतिष्ठित मिठाई विक्रेता गणेश स्वीट के मालिक का कहना है की मांग को देखते हुए हम लोग भी भविष्य में फुटबॉल वर्ड कप के नाम और खिलाड़ियों के नाम पर मिठाई तैयार करेंगे.

Undefined
फीफा वर्ल्ड कप 2022: फुटबाल वर्ल्ड कप का खुमार अब मिठाइयों पर भी मिल रहा देखने को 2

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी पानागढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें