Loading election data...

मानकर ग्रामीण अस्पताल में रोगी की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

परिजनों का आरोप, इलाज में लापरवाही से हुई रोगी की मौत

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 12:53 AM

पानागढ़. शुक्रवार को पूर्व बर्दवान के बुदबुद थाना क्षेत्र के मानकर ग्रामीण अस्पताल में एक रोगी की मौत के बाद परिजनों ने चिकित्सीय लापरवाही का आरोप लगाते हुए जम कर हंगामा किया. उत्तेजना के मद्देनजर बुदबुद थाने की पुलिस वहां पहुंची और बिगड़ती स्थिति संभाली. इलाज में लापरवाही के आरोप को अस्पताल प्रशासन ने सिरे से नकार दिया है. मिली जानकारी के अनुसार सुबह बुदबुद के कोटा गांव के रहनेवाले माधव कर्मकार(56) को सीने में असहनीय दर्द होने पर मानकर ग्रामीण अस्पताल लाया गया था. अस्पताल में भर्ती कराये जाने के बाद रोगी की तबीयत बिगड़ती गयी. फिर इंजेक्शन लगाने के बाद उसकी मौत हो गयी. इसका पता चलते ही रोगी के परिजन भड़क उठे और अस्पताल परिसर में हंगामा करने लगे. आरोप के अनुसार अस्पताल में रोगी की हालत बिगड़ती जा रही थी. रिश्तेदारों ने अस्पताल के अफसरों को बताया, तो एक ही डॉक्टर की मौजूदगी व उनकी व्यस्तता का हवाला देकर रोगी को बाहर किसी और चिकित्सक को दिखाने की बात कही गयी. लेकिन मरीज को परिजनों ने मानकर अस्पताल में ही रखा. वहां रोगी को इंजेक्शन लगाया गया. उसके बाद उक्त मरीज की मौत हो गयी. मृतक के परिजन अस्पताल में विरोध प्रदर्शन करने लगे. खबर पाकर बुदबुद थाने की पुलिस वहां पहुंची. पुलिस को देख कर रोगी के परिजन और कुपित हो गये और पुलिसवालों से बहस करने लगे, हंगामा कर रहे परिजनों ने इल्जाम लगाया कि अस्पताल में रोगी का ध्यान रखने के बजाय नर्स अपने मोबाइल फोन में व्यस्त थी. मालूम रहे कि गुरुवार को भी इसी अस्पताल में कोटा गांव के निवासी एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी. उसके भी इलाज में कोताही के आरोप लगे थे. घटना को लेकर तनाव फैल गया था. अस्पताल के मेन गेट पर भारी पुलिस बल के पहुंचने पर स्थिति नियंत्रित हुई. हंगामा करते परिजनों की शिकायत थी कि जब रोगी अस्पताल में नहीं संभल रहा, तो उसे अन्यत्र क्यों नहीं रेफर किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version