22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

60 महिला कांस्टेबल ई-साइकिल से करेंगी गश्त, महिलाओं की सुरक्षा पर रहेगा जोर

आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (एडीपीसी) क्षेत्र में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर ग्रीन विनर्स टीम की शुरूआत मंगलवार को पुलिस आयुक्त सुनील कुमार चौधरी ने की. पुलिस लाइन की ओर से आयोजित दुर्गा पूजा में ग्रीन विनर टीम के उद्घाटन के अवसर पर मंत्री प्रदीप मजूमदार, एडीडीए चेयरमैन कवि दत्त, एसबीएसटीसी के चेयरमैन सुभाष मंडल एवं अन्य भी मौजूद थे.

आसनसोल/दुर्गापुर.

आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (एडीपीसी) क्षेत्र में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर ग्रीन विनर्स टीम की शुरूआत मंगलवार को पुलिस आयुक्त सुनील कुमार चौधरी ने की. पुलिस लाइन की ओर से आयोजित दुर्गा पूजा में ग्रीन विनर टीम के उद्घाटन के अवसर पर मंत्री प्रदीप मजूमदार, एडीडीए चेयरमैन कवि दत्त, एसबीएसटीसी के चेयरमैन सुभाष मंडल एवं अन्य भी मौजूद थे. ग्रीन विनर्स टीम में 60 महिला कांस्टेबल शामिल हैं. ई-साइकिल के साथ टीम की हर सदस्य इलाके में गश्त लगायेंगी. इन्हें एडीपीसी के हर थाना क्षेत्रों में तैनात किया गया है. शहरी क्षेत्र में इनकी तैनाती कुछ ज्यादा होगी. आसनसोल सदर महकमा में 30 और दुर्गापुर महकमा में 30 महिला कांस्टेबल दिये गये हैं. इनका काम बाजार, स्कूल, कॉलेज, मॉल, बस स्टैंड आदि भीड़-भाड़ वाले जगहों पर गश्त लगाना और महिला सुरक्षा को सुनिश्चित करना है. टीम की सदस्य, महिलाओं से बात करके उनके साथ जरूरी जानकारी भी साझा करेंगी.

गौरतलब है एडीपीसी में महिला सुरक्षा को लेकर शक्ति वाहिनी, पिंक मोबाइल वैन के बाद ग्रीन विनर्स टीम का शुभारंभ हुआ है. शक्ति वाहिनी में महिला कांस्टेबल स्कूटी लेकर इलाके में गश्त पर रहती हैं. 16 महिला कांस्टेबल इसमें शामिल हैं. इसके बाद पिंक मोबाइल वैन लांच किया गया. पिंक मोबाइल वैन में महिला अधिकारी और महिला कांस्टेबल रहती हैं, जो इलाकों में गश्त लगाती हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें