छठ पर मालगाड़ियों का समय होगा नियंत्रित

छठव्रतियों को समय पर घाट तक पहुंचने में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो, इसे लेकर आद्रा रेलमंडल ने पुलिस की अपील पर सकारात्मक आश्वासन दिया है. हीरापुर थाना क्षेत्र में दामोदर नदी किनारे भूतनाथ घाट पर आने के लिए सूर्यनगर रेलवे फाटक को पार करना पड़ता है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 9:51 PM
an image

आसनसोल/बर्नपुर.

छठव्रतियों को समय पर घाट तक पहुंचने में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो, इसे लेकर आद्रा रेलमंडल ने पुलिस की अपील पर सकारात्मक आश्वासन दिया है. हीरापुर थाना क्षेत्र में दामोदर नदी किनारे भूतनाथ घाट पर आने के लिए सूर्यनगर रेलवे फाटक को पार करना पड़ता है. रेलवे ने छठ पूजा के लिए गुरुवार शाम और शुक्रवार भोर में अप और डाउन लाइन से गुजरनेवाली मालगाड़ियों को एक ही समय में सूर्यनगर रेलवे फाटक क्रॉस कराने की रणनीति तैयार की है. एक ओर की मालगाड़ी को दामोदर स्टेशन पर और दूसरी ओर की मालगाड़ी को मधुकुंडा स्टेशन पर रोककर, ऐसे समय में छोड़ा जायेगा कि दोनों गाड़ियां एक ही समय में फाटक को क्रॉस कर लें. इससे छठव्रतियों को रेलवे फाटक पर लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. भूतनाथ घाट पर डेढ़ लाख से अधिक छठव्रती और श्रद्धालु जुटते हैं. 10 मिनट भी फाटक पर रुकने से लंबा जाम लग जायेगा. जिसे लेकर पुलिस की ओर से डीआरएम (ऑपरेशन) से बात की गयी थी. मंगलवार को पुलिस आयुक्त सुनील कुमार चौधरी ने भूतनाथ छठ घाट का जायजा लिया और सारी तैयारियों की अधिकारियों के साथ समीक्षा की. पुलिस उपायुक्त (वेस्ट) संदीप कर्रा, पुलिस उपायुक्त (ट्रैफिक) पीवीजी सतीश, सहायक पुलिस उपायुक्त (हीरापुर) इप्शिता दत्ता सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ रेलवे से मधुकुंडा सेक्शन के अधिकारी सुभाष मंडल, दामोदर रेलवे स्टेशन के अधिकारी भोला सिंह, आरपीएफ बर्नपुर पोस्ट के प्रभारी रहिमन माजी, आसनसोल नगर निगम के बोरो सात के चेयरमैन शिवानंद बाउरी, स्थानीय पार्षद अनूप माजी आदि उपस्थित थे. पुलिस आयुक्त श्री चौधरी ने कहा कि सात तथा आठ नवंबर के छठ पूजा के आयोजन को लेकर हीरापुर थाना क्षेत्र के सभी महत्वपूर्ण घाटों का जायजा लिया गया. जिसमें भूतनाथ छठ घाट सबसे महत्वपूर्ण है. यहां वाच टावर, सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की गयी है. पुलिस सहायता केंद्र के साथ दूसरी एजेंसियों की भी काफी अहम भूमिका होती है. डिजास्टर मैनेजमेंट टीम की भी तैनाती रहेगी. दामोदर स्टेशन रेलवे के अधिकारी श्री सिंह ने बताया कि पुलिस प्रशासन की ओर से ट्रैफिक व्यवस्था में रेलवे को सहयोग करने की अपील की गयी थी. सहायक पुलिस आयुक्त (हीरापुर) ने डीआरएम (ऑपरेशन) से बात की थी. उन्होंने ट्रेनों के ट्रैफिक को बुधवार की शाम तीन बजे से सात बजे तक तथा गुरुवार की सुबह चार बजे भोर से सुबह सात बजे तक कुछ घंटों के लिए नियंत्रित करने का अनुरोध किया था. भूतनाथ घाट पर आने के लिए सूर्यनगर लेवल क्रॉसिंग आती है. जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न होती है. डीआरएम ऑपरेशन ने पैसेंजर तथा एक्सप्रेस ट्रेन के समय में डिटेंशन करने को लेकर अपनी असमर्थता व्यक्त की. लेकिन मालगाड़ियाें के परिचालन को लेकर उन्होंने थोडी बहुत उलट फेर करने पर सहमति व्यक्त की है. व्रतियों के घाट पर आने जाने के समय के दौरान मधुकुंडा तथा दामोदर के अप तथा डाउन की मालगाडियों को 10 मिनट की समयावधि में लेवल क्रॉसिंग पार कराया जायेगा. पुल के उपर चढ़ कर सेल्फी लेने वाले युवकों को रोकने के लिए पुलिस तथा आरपीएफ की टीम को तैनात करने का निर्देश दिया गया है. लेवल क्रॉसिंग पार करने के दौरान लोगों को वाहन के हुड चढ़ने से रोकने के लिए संयुक्त रूप से आरपीएफ तथा पुलिस प्रशासन की ओर से निगरानी की जायेगी. प्रशासन की ओर से भूतनाथ घाट के किनारे श्रद्धालुओं के आने जाने वाले मार्ग पर पूरी तरह से स्टोन डस्ट बिछाया गया है. भूतनाथ मंदिर की दाहिनी ओर बड़े वाहनों की पार्किंग और डीहिका पंप हाउस के पीछे छोटे वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version