पूजा समितियों को लेकर उखड़ा पुलिस की शांति बैठक

उखड़ा समुदाय भवन में अंडाल थाना और उखड़ा पुलिस चौकी की पुलिस ने अंडाल ब्लॉक के उखड़ा, खांद्रा व छोरा ग्राम पंचायत क्षेत्र की पूजा समितियों के प्रतिनिधियों के साथ शांति बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | September 30, 2024 9:36 PM
an image

अंडाल.

उखड़ा समुदाय भवन में अंडाल थाना और उखड़ा पुलिस चौकी की पुलिस ने अंडाल ब्लॉक के उखड़ा, खांद्रा व छोरा ग्राम पंचायत क्षेत्र की पूजा समितियों के प्रतिनिधियों के साथ शांति बैठक की. सोमवार को दोपहर करीब 12 बजे उखड़ा समुदाय भवन में बैठक हुई, जिसमें सरकारी अनुदान प्राप्त 19 दुर्गापूजा कमेटियों के अलावा क्षेत्र की अन्य सार्वजनिक पूजा समितियों के पदाधिकारी भी मौजूद रहे. इस दिन पुलिस की ओर से पूजा को लेकर सरकारी दिशानिर्देश प्रकाशित किये गये. बताया गया कि पूजा में डीजे बजाने व पटाखे फोड़ने पर प्रतिबंध रहेगा. प्रतिमाओं का विसर्जन दशमी व द्वादशी के बीच कर लेना होगा. पूजा के दौरान शांति व व्यवस्था बनाये रखने के लिए जरूरी नियमों की जानकारी दी गयी. बैठक में अंडाल थाना के अधिकारी तन्मय रॉय, उखड़ा चौकी के आइसी मोइनुल हक और एडीपीसी के सीआइ(बी) पिंटू मुखोपाध्याय आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version