22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कम समय में ज्यादा मुनाफे के चक्कर में गंवा दिये “21.52 लाख

साइबर क्राइम के शातिरों के बिछाये इन्वेस्टमेंट स्कैम यानी निवेश जाल में फंसी दुर्गापुर, सिटी सेंटर इलाके की निवासी प्रीतिलेखा हाजरा ने अपने सारा रुपये गंवा दिये. साइबर अपराधियों के चंगुल में फंसकर ट्रेडिंग में निवेश के नाम पर 18 दिसंबर 2024 से 13 जनवरी 2025 तक कुल 21,52,073 रुपये गंवाकर सुश्री हाजरा पुलिस के पास पहुंची.

आसनसोल.

साइबर क्राइम के शातिरों के बिछाये इन्वेस्टमेंट स्कैम यानी निवेश जाल में फंसी दुर्गापुर, सिटी सेंटर इलाके की निवासी प्रीतिलेखा हाजरा ने अपने सारा रुपये गंवा दिये. साइबर अपराधियों के चंगुल में फंसकर ट्रेडिंग में निवेश के नाम पर 18 दिसंबर 2024 से 13 जनवरी 2025 तक कुल 21,52,073 रुपये गंवाकर सुश्री हाजरा पुलिस के पास पहुंची. उनकी शिकायत के आधार पर साइबर क्राइम थाना आसनसोल ने कांड संख्या 15/25 में बीएनएस की धारा 316(2)/318(4)/319(2)/336(3)/338/340(2)/61(2) के तहत प्राथमिकी दर्ज की.

क्या है पूरा मामला

सुश्री हाजरा ने अपनी शिकायत में बताया कि 27 नवम्बर को फेसबुक सर्फिंग के दौरान उन्होंने लाभदायक स्टॉक लेने के लिए एक विज्ञापन देखा और उसमें रुचि होने के कारण लिंक पर क्लिक किया. बाद में वह एक अज्ञात व्हाट्सएप ग्रूप ई-वन इंडिया वेल्थ प्लानर से जुड़ गयी. जहां 175 से अधिक लोग शामिल थे और वे लोग मुनाफा कमाने का स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे थे. ग्रूप में दो सलाहकार कृष्ण अय्यर, मिनी नायर ने ब्लॉक ट्रेडिंग के लिए कक्षाएं शुरू की. ब्लॉक ट्रेडिंग में लेनदेन के लिए एंजेल वन लिमिटेड प्रीमियम अकाउंट खोलने के लिए जोर दिया गया. इसके लिए गूगल प्ले स्टोर से ””एंजेल बा”” एप लोड करने को कहा गया.

प्रक्रिया पूरी होने के बाद अच्छी रकम प्राप्त करने के लिए उन्हें ब्लॉक ट्रेडिंग के लिए पैसा निवेश करने को प्रेरित किया गया. उनके निर्देशानुसार सुश्री हाजरा ने 18 दिसम्बर 2024 से 13 जनवरी 2025 तक कुल 12 ट्रांजेक्शन में 21,52,073 रुपये निवेश कर दिया. भेजे गए राशि पर भारी मुनाफा दिखा रहा रहा, जब निकासी करने गयी तब उन्हें समझ आ गया कि वह साइबर अपराधियों के चंगुल में फंस चुकी हैं. उन्होंने एनसीआरपी में शिकायत करने के साथ 29 जनवरी को साइबर क्राइम थाना आसनसोल में शिकायत दर्ज करवायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें