दुर्गापुर के विभिन्न पार्कों में लोगों का हुजूम
नव वर्ष के आगमन के पूर्व गुजरने वाली वर्ष को अंतिम विदाई देने के लिए शहर के लोगों में उत्साह चरम पर देखा गया. मंगलवार को वर्ष के अंतिम दिन शहर के विभिन्न पिकनिक स्पॉटों में सैलानियों की भीड़ जमा हुई.
दुर्गापुर.
नव वर्ष के आगमन के पूर्व गुजरने वाली वर्ष को अंतिम विदाई देने के लिए शहर के लोगों में उत्साह चरम पर देखा गया. मंगलवार को वर्ष के अंतिम दिन शहर के विभिन्न पिकनिक स्पॉटों में सैलानियों की भीड़ जमा हुई. सुबह से शुरू हुआ लोगों के पहुंचने का सिलसिला शाम तक जारी रहा. लोगों ने उमंग और उत्साह के साथ 2024 के अंतिम दिन को विदा किया. शहर के अंगदपुर संलग्न दामोदर नदी किनारे स्थित हुचुकडांगा पिकनिक स्पॉट पर बीते वर्ष की भांति इस बार भी सैलानियों की भीड़ जमा हो रही है. यहां लोगों के मनोरंजन के लिए नौका विहार के साथ कई कॉटेज बनाये गये हैं. बच्चों से लेकर महिलाओं के मनोरंजन की भी बेहतर व्यवस्था की गयी है. दुर्गापुर के कमल पुर स्थित ओम्स आर्गेनिक गार्डन में इस बार सैलानियों के मनोरंजन के खास इंतजाम किये गये हैं. पार्क में कृत्रिम पहाड़, म्यूजिक फव्वारा, बगीचा, हरे भरे मैदान के साथ ओडीशा के बलुई पत्थर से निर्मित कृष्ण भगवान की प्रतिमा के साथ कई मूर्तियां स्थापित की गयी हैं. जिन्हें देखने के लिए लोगो की भीड़ जमा हो रही है. पार्क प्रबंधक राम सेवक शाह ने बताया कि पार्क में लोगों के खान पान के लिए कॉटेज, समारोह के लिए ऑडिटोरियम के साथ खेल कूद का उत्तम प्रबंध किया गया है. इसके अलावा पार्क में बंगाल की संस्कृति को दर्शाने के लिए छोटे छोटे पोखरों में बतख, नौका विहार एवं डांस क्लब घर का प्रबंध किया गया है. वहीं सिटी सेंटर के ट्रायका पार्क में सैलानियों के घूमने एवं मनोरंजन के लिए लोगों की भीड़ देखी गयी. पार्क में टॉय ट्रेन, वाटर गेम आदि का लोगों ने खूब आनंद लिया. पार्क में खाने पीने के लिए डांस घर में देर रात तक भीड़ जमी रही. इसके अलावा शहर के छोटे छोटे पार्क जैसे मेजर पार्क, एडिशन पार्क दामोदर बैराज में वर्ष के अंतिम दिन सैलानियों की भीड़ देखी गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है