केंदा ग्राम बचाओ कमेटी ने की पुनर्वास की मांग, किया प्रदर्शन

इसीएल के केंदा एरिया अंतर्गत न्यू केंदा कोलियरी के न्यू केंदा ओसीपी में मंगलवार शाम को केंदा ग्राम बचाओ कमेटी की ओर से पुनर्वास की मांग पर तथा ब्लास्टिंग के विरोध में प्रदर्शन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 1, 2024 9:37 PM
an image

जामुड़िया.

इसीएल के केंदा एरिया अंतर्गत न्यू केंदा कोलियरी के न्यू केंदा ओसीपी में मंगलवार शाम को केंदा ग्राम बचाओ कमेटी की ओर से पुनर्वास की मांग पर तथा ब्लास्टिंग के विरोध में प्रदर्शन किया गया. इस दौरान ओसीपी का ट्रांसपोर्ट ठप कर प्रदर्शन किया गया. विरोध प्रदर्शन के दौरान केंदा ग्राम बचाओ कमेटी के नयन गोप, आकाश बाउरी ने कहा कि न्यू केंदा ओसीपी में ब्लास्टिंग के कारण आये दिन केंदा गांव तथा करीब के क्षेत्रों में भू धसान की घटनाएं हो रही हैं. जबकि इसीएल प्रबंधन ग्रामीणों को पुनर्वास का केवल झांसा दे रहा है. इसके लिए कोई सार्थक पहल नहीं हो रही है. उन्होंने कहा की विगत कुछ दिनों पहले केंदा गांव के ग्रामीणों को पुनर्वास देने की मांग पर न्यू केंदा एजेंट कार्यालय का घेराव किया गया था. उस दौरान इसीएल प्रबंधन ने आश्वासन दिया था कि महाप्रबंधक कार्यालय में बैठक कर समस्या का समाधान कर लिया जायेगा. मंगलवार को पूरे दिन महाप्रबंधक कार्यालय के पास ग्रामीण डटे रहे, लेकिन किसी प्रकार की कोई बैठक नहीं की गयी. जिसके कारण बाध्य होकर आंदोलन करते हुए न्यू केंदा पैच ओसीपी को बंद कर विरोध प्रदर्शन किया गया. ग्रामीणों का आरोप है कि ओसीपी में ब्लास्टिंग के कारण घरों में दरार पड़ रही है. ब्लास्टिंग का परिणाम है कि विगत कुछ दिन पहले बाउरी पाड़ा में धसान की घटना हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version