पूजन के बाद मारवाड़ी समाज ने किया होलिका दहन

प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी होलिका दहन के लिए डांडा रोपण की पूजा आसनसोल एनएस रोड शिवमंदिर रोड स्थित आसनसोल गौशाला परिसर में सुबह विधिवत ढंग से हुई. इस अवसर पर जगदीश शर्मा, सियाराम अग्रवाल, अनिल जालान, महेश शर्मा, प्रकाश दिवान, सुनील मुकीम, विवेक खेतान सहित अन्य उपस्थित थे.

By AMIT KUMAR | March 13, 2025 9:46 PM
an image

आसनसोल.

प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी होलिका दहन के लिए डांडा रोपण की पूजा आसनसोल एनएस रोड शिवमंदिर रोड स्थित आसनसोल गौशाला परिसर में सुबह विधिवत ढंग से हुई. इस अवसर पर जगदीश शर्मा, सियाराम अग्रवाल, अनिल जालान, महेश शर्मा, प्रकाश दिवान, सुनील मुकीम, विवेक खेतान सहित अन्य उपस्थित थे. सियाराम अग्रवाल ने बताया कि डांडा रोपण के लिए पूजा फागुन शुक्ल पक्ष चतुर्दशी के दिन शुभ मुहूर्त में की जाती है. उसके पश्चात सभी महिलाएं आकर डांडा की पूजा कर डांडा के पानी को लाकर उसको पीने के बाद ही कुछ अन्न ग्रहण करती हैं. रात्रि के समय होलिका दहन पर पुनः उसको प्रणाम कर अपने परिवार की सुख शांति हेतु कामना की जाती है. होलिका दहन का समय रात्रि 10.45 बजे है. सृष्टि नगर स्थित मंदिर प्रांगण के सामने होलिका दहन के लिए डांडा रोपण की पूजा सुबह नौ बजे शुभ लग्न में संपन्न हुई. इस अवसर पर दीपक कुमार अग्रवाल, शंकर लाल शर्मा, मनोज अग्रवाल, राजू केडिया, गोपाल भाखरिया, सीताराम बेड़िया, आनंद पारीक एवं अन्य स्थान निवासी उपस्थित थे. इस अवसर पर पंडित मनोज कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि डांडा रोपण पूजा फागुन शुक्ल पक्ष चतुर्दशी के दिन शुभ मुहूर्त में की जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version