Video : पानागढ़ के कार सेवकों को मिला अयोध्या जाने का न्योता
अयोध्या में राम जन्मभूमि पर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा और भव्य मंदिर का निर्माण से उनका अभीष्ट पूरा होने जा रहा है. 33 वर्षों से उनकी आंखों में संजोया सपना साकार हो रहा है. कहा कि ये लोग नाउम्मीद हो चुके थे.
22 जनवरी को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राममंदिर का प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के लिए पानागढ़ के भी पांच कारसेवकों को निमंत्रण मिला है. इनमें से बुजुर्ग नित्यानंद कोनार ही 22 तारीख को अयोध्या के मुख्य अनुष्ठान में उपस्थित होंगे. बाकी लोगों को फरवरी में बुलाया गया है. मंगलवार को पानागढ़ आम बागान लक्ष्मी नारायण मंदिर प्रांगण में भाजपा ने कार सेवा करनेवाले इन पांच लोगों को सम्मानित किया. इस दौरान छह दिसंबर 1990 के दर्दनाक लम्हों और जेल में झेली यातना को याद कर नित्यानंद कोनार, तपन कुमार मंडल, संन्यासी कोनार, शंभू कोनार व ओमप्रकाश शर्मा सिहर गये. फिर भी अयोध्या में राममंदिर बनने से उत्साहित व भावुक इन लोगों ने कहा कि जिस उद्देश्य से छह दिसंबर 1990 को अयोध्या गये थे, वो आज सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पूरा हो गया है.