पानी की समस्या पर मेयर से वार्ड-23 के लोगों की गुहार
नगर निगम के 23 नंबर वार्ड के निवासियों ने निगम मुख्यालय पहुंचकर मेयर विधान उपाध्याय से मुलाकात की और पानी की कमी की समस्या के समाधान का अनुरोध किया.
आसनसोल.
नगर निगम के 23 नंबर वार्ड के निवासियों ने निगम मुख्यालय पहुंचकर मेयर विधान उपाध्याय से मुलाकात की और पानी की कमी की समस्या के समाधान का अनुरोध किया. इस बारे में 23 नंबर वार्ड के निवासियों ने कहा कि पिछले चार महीनों से उनके इलाके में पानी की समस्या है. कई बार स्थानीय पार्षद और नगर निगम से गुहार लगायी गयी है लेकिन पार्षद का कहना है कि उन्होंने उनकी समस्याओं के बारे में नगर निगम को बता दिया है. नगर निगम की तरफ से ही कोई कार्रवाई की जायेगी. ऐसे में वह मेयर से मिलने पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि पानी नहीं रहने से भारी दिक्कतें पेश आ रही हैं. वहीं मेयर विधान उपाध्याय ने कहा कि इंजीनियर को निर्देश दे दिया गया है. कल्याणपुर सैटलाइट टाउनशिप से उनके इलाके में पानी का कनेक्शन दिया जायेगा. लेकिन इसमें एक से डेढ़ महीने का समय लगेगा. तब तक उस इलाके में पानी की समस्या को दूर करने के लिए वैकल्पिक इंतजाम किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है