10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं रहीं माकपा की जिला नेता वंदना मंडल

गुरुवार को पश्चिम बर्दवान के पानागढ़ बाजार दार्जिलिंग मोड़ के पास माकपा की जिला कमेटी की सदस्य व नेता वंदना मंडल का यहां उनके आवास में देहांत हो गया. सुबह 9:00 बजे घर से शवयात्रा निकाली गयी, जिसमें बड़ी संख्या में माकपा नेता, कैडर व अन्य पार्टी व संगठन के नेता शामिल हुए.

पानागढ़.

गुरुवार को पश्चिम बर्दवान के पानागढ़ बाजार दार्जिलिंग मोड़ के पास माकपा की जिला कमेटी की सदस्य व नेता वंदना मंडल का यहां उनके आवास में देहांत हो गया. सुबह 9:00 बजे घर से शवयात्रा निकाली गयी, जिसमें बड़ी संख्या में माकपा नेता, कैडर व अन्य पार्टी व संगठन के नेता शामिल हुए. उनके पार्थिव शरीर को पानागढ़ बाजार स्थित एक नंबर एरिया कमेटी ऑफिस में 11:00 बजे तक रखा गया. वह माकपा के वरिष्ठ जिला नेता वीरेश मंडल की धर्मपत्नी थीं. वह माकपा के जिला व राज्य महिला संगठन की सदस्य थीं. महिला संगठन की मजबूती में उनका बड़ा योगदान था. उनके देहांत से माकपा और मंडल परिवार में शोक की लहर छा गयी है. बताया गया है कि वंदना मंडल कई महीनों से कैंसर से जूझ रही थीं. पार्टी सूत्रों की मानें, तो वंदना मंडल वर्ष 1998 में पंचायत समिति की सदस्यता के लिए उन्होंने चुनाव लड़ा था. उसके बाद वह लगातार तीन बार पंचायत समिति का चुनाव जीत कर कर्माध्यक्ष रहीं. वर्ष 1999 में वंदना मंडल को माकपा की सदस्यता मिली.

वर्ष 2017 में बर्दवान के जिला विभाजन के बाद उसके अगले वर्ष उन्हें पश्चिम बर्दवान माकपा की सदस्यता मिली. मिली जानकारी के अनुसार 10 जुलाई 2023 को वंदना मंडल में कैंसर का पता चला. डेढ़ वर्षों से वह इस रोग से जूझ रही थीं. वंदना मंडल का पार्थिव शरीर उनकी इच्छा के अनुरूप कांकसा के सनाका मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल को दान कर दिया गया. गुरुवार को पानागढ़ में उनके निवास से माकपा नेताओं व कैडरों का मौन जुलूस निकाला गया, जो कांकसा की परिक्रमा कर पानागढ़ बाजार बस स्टैंड के पास माकपा के एक नंबर एरिया पार्टी ऑफिस तक पहुंचा. यहां जिला व राज्य स्तर के नेता, मीनाक्षी मुखर्जी, जिला पार्टी सचिव गौरांग चटर्जी, आलोक भट्टाचार्य, पार्थ मुखर्जी, पूर्व मंत्री वंशगोपाल चौधरी, पूर्व दुर्गापुर मेयर रथीन राय और शोकाकुल वीरेश मंडल, उनके पुत्र संदीप मंडल, पुत्री महुआ गुप्ता, दामाद जितेंद्र गुप्ता आदि लोग और स्थानीय नेतागण मौजूद थे. इसके अलावा कांकसा ब्लॉक कांग्रेस के नेता में देवाशीष विश्वास, धर्मेंद्र शर्मा आदि मौजूद थे. आम लोगों ने भी पहुंच कर पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि दी. उसके बाद बाइक जुलूस निकाल कर दिवंगत नेता के पार्थिव शरीर को कांकसा के मलानदीघी स्थित सनाका हॉस्पिटल को दान कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें