भूमिपुत्र अधिकारी मंच की प्रतिवाद रैली

अंडाल ब्लॉक के खांद्रा में भूमिपुत्र अधिकारी मंच की और से खांद्रा, उखड़ा, दक्षिण खंड और अंडाल ग्राम पंचायतों को नगरपालिका बनाने की मांग को लेकर प्रतिवाद रैली निकाली गयी. यह रैली खांद्रा मोड़ से शुरु होकर उखड़ा बाजार होते हुए पुनः खांद्रा मोड़ में समाप्त हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 9:49 PM

अंडाल.

अंडाल ब्लॉक के खांद्रा में भूमिपुत्र अधिकारी मंच की और से खांद्रा, उखड़ा, दक्षिण खंड और अंडाल ग्राम पंचायतों को नगरपालिका बनाने की मांग को लेकर प्रतिवाद रैली निकाली गयी. यह रैली खांद्रा मोड़ से शुरु होकर उखड़ा बाजार होते हुए पुनः खांद्रा मोड़ में समाप्त हुई. इस दौरान बाउरी समाज के राज्य सभापति सुमंत बाउरी ने कहा कि अंडाल, दक्षिण खंड, खांद्रा और उखड़ा ग्राम पंचायत, डीवीसी अंडाल और काजी नजरूल एयरपोर्ट सिटी (अंडाल) के आसपास के क्षेत्र में आते हैं. विकास क्षेत्र में लगातार नये कार्य हो रहे हैं. इसलिए सड़क, ड्रेनेज, पेयजल, स्कूल, अस्पताल और अन्य सुविधाओं की आवश्यकता होगी. लिहाजा उनकी मांग है कि उखड़ा, अंडाल में नगरपालिका की स्थापना सुनिश्चित की जाये. मंगलवार को इसी मुद्दे पर भूमिपुत्र अधिकार मंच ने रैली निकाली. इस दौरान बाउरी समाज के नयन गोप, शक्ति बाउरी, आकाश बाउरी, नीलकंठ बाउरी, लक्खीकांत बाउरी, ललिता बाउरी तथा समस्त भूमिपुत्र अधिकार मंच के सदस्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version