कांकसा में टुमनी नदी का जलस्तर बढ़ा

लगातार चौथे दिन सोमवार को भी पश्चिम बर्दवान के कांकसा ब्लॉक में बारिश होती रही. बारिश के कारण कांकसा में टुमनी नदी का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे आसपास के इलाके डूब गये हैं. नदी के पानी से बड़ा खेतिहर क्षेत्र जलमग्न हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 16, 2024 9:49 PM

पानागढ़.

लगातार चौथे दिन सोमवार को भी पश्चिम बर्दवान के कांकसा ब्लॉक में बारिश होती रही. बारिश के कारण कांकसा में टुमनी नदी का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे आसपास के इलाके डूब गये हैं. नदी के पानी से बड़ा खेतिहर क्षेत्र जलमग्न हो गया है. कम दबाव के चलते भारी बारिश से टुमनी नदी का जलस्तर बढ़ गया है. मोचीपाड़ा-शिवपुर सड़क पर पानी भर गया है. कांकसा ब्लॉक के शिवपुर, कृष्णपुर, कांकसा विदबिहार के नबग्राम सहित कई गांवों की खेती योग्य भूमि बाढ़ में डूब गयी है. शिवपुर का भाषापुल जलमग्न होने से बीरभूम का पश्चिमी बर्दवान से संपर्क टूट गया है. दो जिलों के लोगों को बेहद परेशानी हो रही है. स्थानीय निवासी मदनमोहन घोष ने कहा कि जब टुमनी नदी में पानी बढ़ता है, तो हमारी परेशानी बढ़ जाती है. यहां का अन्य क्षेत्रों से संपर्क कट जाता है. खेत में धान व अन्य फसलें डूब जाती हैं. हमारी पीड़ा का अंत नहीं है.

कुछ दिन पहले भी यही हुआ था. निरंतर बारिश से ब्लॉक के शहरी क्षेत्र पानागढ़ में भी कुछ जगहों पर पानी लग गया है. रविवार से दुर्गापुर बैराज से छोड़े गये पानी की मात्रा धीरे-धीरे बढ़ने लगी है. सोमवार सुबह से करीब 85 हजार क्यूसेक के हिसाब से पानी छोड़ा जा रहा है. पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा 70 मिमी बारिश कांकसा (दुर्गापुर) में हुई है. दामोदर के दुर्गापुर बैराज से ज्यादा पानी छोड़े जाने से तटीय व निचले क्षेत्रों में बाढ़ के हालात पैदा हो गये हैं. स्थिति पर प्रशासन की नजर है. दामोदर नदी के किनारे कांकसा के ग्रामीणों को सचेत किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version