ईंट-भट्ठे के गड्ढे में गिरने से दो बच्चों की मौत, पुलिस को घेर कर प्रदर्शन

जिले के बोलपुर थाना इलाके के सिंगी ग्राम पंचायत के अधीन बडडीहा ग्राम में सोमवार शाम ईंट भट्टे में मौजूद एक बड़े खड्ढे के पास खेलने के दौरान दो बालकों के उक्त खड्डे में गिरने और मिट्टी धंसने से उसमें दबकर उनकी मौत हो गयी. घटना की सूचना के बाद देर रात दोनों शवों को रास्ते पर रख कर लोगों ने प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2025 9:35 PM

बोलपुर.

जिले के बोलपुर थाना इलाके के सिंगी ग्राम पंचायत के अधीन बडडीहा ग्राम में सोमवार शाम ईंट भट्टे में मौजूद एक बड़े खड्ढे के पास खेलने के दौरान दो बालकों के उक्त खड्डे में गिरने और मिट्टी धंसने से उसमें दबकर उनकी मौत हो गयी. घटना की सूचना के बाद देर रात दोनों शवों को रास्ते पर रख कर लोगों ने प्रदर्शन किया. मौके पर पहुंचे पुलिस के वाहन को घेरकर स्थानीय लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया. पुलिस ने बताया कि उत्तेजित लोगों को शांत कर परिस्थिति को नियंत्रित किया गया है. दोनों ही बालकों के शव को बरामद कर थाना ले जाया गया. मंगलवार सुबह दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए बोलपुर महकमा अस्पताल भेज दिया गया. पुलिस ने बताया कि मृत बालकों के नाम रॉकी मुर्मू (7) तथा कंचन सोरेन (8) हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार शाम को ईंट भट्टे के पास मौजूद एक खाल के पास खेलने के दौरान दोनों बालक उसमें गिर गये. इस दौरान मिट्टी के धंसने और उसमें दबने से दोनों बालकों की मौत हो गयी. स्थानीय मजदूरों ने शवों को बाहर निकाल सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन किया. बाद में बोलपुर एसडीपीओ रिकी अग्रवाल के नेतृत्व में विशाल पुलिसबल ने जाकर देर रात लोगों को शांत कर दोनों शवों को बरामद किया. स्थानीय ईटं भट्टे के मजदूरों का कहना था कि उक्त ईंट भट्टे के मालिक सुशील राय को गिरफ्तार करना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version