सड़क की जर्जर अवस्था के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना इलाके के पानागढ़ रनडिया मोड़ जीटी रोड से लेकर 102 नंबर रेल फाटक तक पक्की सड़क की जर्जर अवस्था के खिलाफ कांकसा ब्लॉक कांग्रेस द्वारा स्थानीय लोगों के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 9:40 PM
an image

पानागढ़.

पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना इलाके के पानागढ़ रनडिया मोड़ जीटी रोड से लेकर 102 नंबर रेल फाटक तक पक्की सड़क की जर्जर अवस्था के खिलाफ कांकसा ब्लॉक कांग्रेस द्वारा स्थानीय लोगों के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन किया गया. अविलंब सड़क मरम्मत की मांग पर करीब दो घंटे तक यह अवरोध चला. मंगलवार सुबह 9:30 बजे से कांकसा ब्लॉक कांग्रेस की ओर से ब्लॉक अध्यक्ष पूरब बनर्जी की उपस्थिति में सड़क अवरोध कर प्रदर्शन किया गया. पूरब बनर्जी ने कहा कि गत कई माह से इस महत्वपूर्ण सड़क की हालत जर्जर है. समूचे सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे बन गये हैं. कई बार स्थानीय लोगों ने इस सड़क की मरम्मत की बात उठायी थी लेकिन इस दिशा में कोई कार्य नहीं हो रहा था. अवैध रूप से बालू वाहनों के आवागमन के कारण ही इस सड़क की यह दशा हुई है. इसके कारण स्थानीय लोगों, स्कूली बच्चों और सेना तथा रेलवे कर्मचारियों को आवागमन में काफी दिक्कत हो रही थी. मंगलवार सुबह इस समस्या को लेकर उन्होंने सड़क पर टायर से घेराबंदी कर प्रदर्शन किया. मौके पर कांकसा थाने की पुलिस के पहुंचने के बाद भी प्रदर्शनकारी नहीं माने. बाद में कांकसा जॉइंट बीडीओ के पहुंचने और उनके आश्वासन के बाद सड़क अवरोध हटाया गया. मौके पर कांग्रेस के अन्य नेताओं में धर्मेंद्र शर्मा समेत अन्य कार्यकर्ता व स्थानीय लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version