वामो और कांग्रेस ने मिल कर किया बीडीओ कार्यालय का घेराव
सोमवार को जिले के हासन विधानसभा क्षेत्र के लोहापुर बीडीओ कार्यालय का वामो व कांग्रेस ने मिल कर घेराव किया. आरोप लगाया कि क्षेत्र में आवास योजना की सूची में बड़ी गड़बड़ी की गयी है.
बीरभूम.
सोमवार को जिले के हासन विधानसभा क्षेत्र के लोहापुर बीडीओ कार्यालय का वामो व कांग्रेस ने मिल कर घेराव किया. आरोप लगाया कि क्षेत्र में आवास योजना की सूची में बड़ी गड़बड़ी की गयी है. घेराव प्रदर्शन के बाद वामो व कांग्रेस के पूर्व विधायक मिल्टन रशीद ने अपनी साझा मांगों पर एक ज्ञापन बीडीओ कार्यालय में जाकर अधिकारी को सौंपा. वामपंथी व कांग्रेस नेताओं ने इल्जाम लगाया कि सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने समूचे पश्चिम बंगाल में आवास योजना को लेकर धांधली व भ्रष्टाचार किया गया है. उक्त योजना के लिए आवेदन करने के बावजूद योग्य व हकदार लोगों को लाभार्थियों की सूची में जगह नहीं मिली है. जबकि उस सूची में तृणमूल करनेवाले ऐसे समर्थ लोगों के नाम हैं, जिनके अपने पक्के मकान, जमीन जायदाद व मोटर गाड़ी है. फिर भी इन लोगों को उक्त योजना के तहत पक्का मकान चाहिए,डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है