जामुड़िया : हाइवा ने पिकअप को मारी टक्कर, चालक व खलासी हुए घायल

सोमवार की सुबह जामुड़िया औद्योगिक क्षेत्र के शेखपुर मोड़ पर एक सड़क हादसा हुआ. तेज रफ्तार हाइवा डंपर ने एक पिकअप वैन को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में पिकअप वैन का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे तुरंत आसनसोल जिला अस्पताल ले जाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 9:43 PM
an image

जामुड़िया.

सोमवार की सुबह जामुड़िया औद्योगिक क्षेत्र के शेखपुर मोड़ पर एक सड़क हादसा हुआ. तेज रफ्तार हाइवा डंपर ने एक पिकअप वैन को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में पिकअप वैन का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे तुरंत आसनसोल जिला अस्पताल ले जाया गया. स्थानीय निवासी विकास जोशी ने बताया कि हाइवा डंपर काफी तेज गति से आ रहा था और उसने पिकअप वैन को पीछे से टक्कर मार दी. इस टक्कर से पिकअप वैन पलट गयी और चालक व खलासी वाहन में फंस गये थे. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें वैन से बाहर निकाला गया. स्थानीय लोगों ने चिंता जतायी है कि औद्योगिक क्षेत्र में वाहन काफी तेज गति से चलते हैं, जिससे आये दिन सड़क हादसे होते रहते हैं. उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि इस समस्या पर ध्यान दिया जाये और तेज रफ्तार वाहनों पर रोक लगायी जाये. घटना की सूचना मिलते ही जामुड़िया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हाइवा डंपर को जब्त कर लिया. पुलिस ने फरार हाइवा चालक और खलासी की तलाश शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version