पश्चिम बंगाल : पाइप चोर गैंग का पर्दाफाश, अलग-अलग जिलों से सात गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल : पुलिस अधीक्षक के मुताबिक पाइप चोरी की जितनी शिकायत थाने में की गयी थी, उससे चार गुना ज्यादा चोरी के पाइप बरामद किये गये हैं. पाइप चोरी के पीछे गिरोह पूर्व बर्दवान में लंबे समय से काम सक्रिय था.

By Shinki Singh | September 3, 2024 5:49 PM

पश्चिम बंगाल, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान में लंबे अरसे से सक्रिय पाइप चोर गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया. मामले में कोलकाता, हावड़ा व मुर्शिदाबाद से कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया गया. इनमें कोलकाता व हावड़ा से दो-दो आरोपी और तीन आरोपी मुर्शिदाबाद से दबोचे गये. आरोपियों के कब्जे से सैकड़ों पाइप और चोरी में इस्तेमाल तीन ट्रक जब्त किये गये हैं. मिली जानकारी के अनुसार जिले के देवानदीघी थाना क्षेत्र से पीएचई विभाग के 44 पीस पाइप चोरी होने के मामले की जांच करते हुए पुलिस ने कुल 170 पाइप बरामद कर लिये और मामले में कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया.

कोलकाता-हावड़ा से दो-दो और मुर्शिदाबाद से दबोचे गये तीन लोग

यह जानकारी मंगलवार को पूर्व बर्दवान के पुलिस अधीक्षक(एसपी) अमनदीप ने यहां संवाददाताओं को दी. बताया कि गत 14 अगस्त को पाइप चोरी की शिकायत पर दो मामले थाने में दर्ज किये गये थे. पुलिस की टीम बना कर मामले की पड़ताल शुरू की गयी. इस क्रम में कोलकाता व हावड़ा से दो-दो और मुर्शिदाबाद से तीन आरोपी दबोचे गये. साथ ही चोरी के सैकड़ों पाइप और इसमें इस्तेमाल तीन ट्रक भी जब्त किये गये हैं. पुलिस अधीक्षक के अनुसार इतने पाइप रिकवर होने के बाद पता चला कि जिले के नादनघाट, केतुग्राम व मंगलकोट आदि थानों में पाइप चोरी के मामले दर्ज किये गये हैं.

Also Read : Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने बीजेपी पर साधा निशाना कहा, ‘हमें न्याय चाहिए, उन्हें शव चाहिए’

चोरी के सैकड़ों पाइप बरामद, तीन ट्रक भी जब्त

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक पाइप चोरी की जितनी शिकायत थाने में की गयी थी, उससे चार गुना ज्यादा चोरी के पाइप बरामद किये गये हैं. पाइप चोरी के पीछे गिरोह पूर्व बर्दवान में लंबे समय से काम सक्रिय था. गिरोह के सात सदस्यों को फिलहाल पुलिस ने तीन जिलों से गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि सुप्रति इंटरप्राइज नामक कंपनी के अफसरों की शिकायत पर पाइप चोरी का मामला थाने में दर्ज किया गया था. आश्वस्त किया कि मामले में अन्य आरोपी भी हो सकते हैं, जो जल्द ही पुलिस के शिकंजे में होंगे.

Also read : Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने दुष्कर्म विरोधी अपराजिता बिल को बताया ‘ऐतिहासिक’

Next Article

Exit mobile version